उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक कोल्ड स्टोर में क्षमता से अधिक आलू भर दिए गए. इससे स्टोर की दीवारें फट गईं. कोल्ड स्टोर ढहने से करीब 25 मजदूर दब गए, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद पहुंचे दबे मजूदरों के परिजन रोते-बिलखते रहे. फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
इस घटना के बाद मजदूरों के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने कोल्ड स्टोरे में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और समझाया. बचाव कार्य के लिए तीन जेसीबी लगाई गईं हैं. घटना के बाद अमोनिया गैस का भी रिसाव हो रहा है, जिससे अफरातफरी मची हुई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के स्लामनगर रोड पर हुई है. यहां AR कोल्ड स्टोरेज में क्षमता से अधिक आलू .का भराव कर दिया गया. ओवरलोड होने की वजह से आज स्टोर की दीवारें फट गईं और इमारत ढह गई. इससे लगभग 25 मजदूर दब गए.
घटना के बाद मच गई चीख-पुकार, बचाव कार्य जारी
कोल्ड स्टोरे ढहने की घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस व प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. फिलहाल तीन JCB की मदद से बचाव कार्य चल रहा है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कोल्ड स्टोर के मालिक के खिलाफ आक्रोश है.
वहीं घटना के बाद से कोल्ड स्टोर को ठंडा रखने वाली अमोनिया गैस का भी रिसाव तेजी से हो रहा है. इसकी वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. घटना के बाद मौके पर DM, SP व SDM और पुलिस फोर्स मौजूद हैं. वहीं कोल्ड स्टोर के मलबे में दबे मजूदरों के परिजन भी मौजूद हैं.
Updates:
- मुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11:30 से 12:00 के बीच हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एसपी और डीएम मौके पर पहुंच गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू करा दिया गया था. मजदूरों की संख्या 15 से 30 तक हो सकती है. दबे हुए लोगों से बातचीत चल रही है. मौके पर एसडीआरएफ की यूनिट पहुंच चुकी है. दो और यूनिट को मौके पर बुलाया गया है. घटनास्थल से लेकर मुरादाबाद के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय टीमों को भी ऑपरेशन में लगाया गया है. अभी तक 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. पूरी बिल्डिंग का रेस्क्यू होने तक संख्या बता पाना मुश्किल है.
- मलबे से एक मजदूर का शव बाहर निकला गया. एसडीआरएफ की टीम ने शव निकालकर एंबुलेंस से भेजा.
अनूप सिन्हा