'यही सब अपने प्रवचन में सिखाते हैं क्या...', अखिलेश पर अनिरुद्धाचार्य की टिप्पणी से भड़कीं सपा सांसद प्रिया सरोज, कह दी ये बात

सांसद प्रिया सरोज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर कहा कि जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है.

Advertisement
अखिलेश यादव पर टिप्पणी करने वाले अनिरुद्धाचार्य पर बोलीं प्रिया सरोज (Photo: ITG) अखिलेश यादव पर टिप्पणी करने वाले अनिरुद्धाचार्य पर बोलीं प्रिया सरोज (Photo: ITG)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के उस बयान पर रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. प्रिया सरोज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा- जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है. सरोज ने तल्ख अंदाज में अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि 'क्या आप यही सब अपने प्रवचन में सिखाते हैं? 

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अनिरुद्धाचार्य के साथ एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था. इसमें अखिलेश उनसे भगवान कृष्ण का पहला पुकार नाम पूछते नजर आए, साथ ही अनिरुद्धाचार्य को 'शूद्र' शब्द का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी. हाइवे पर दोनों के बीच हल्की-फुल्की तकरार हुई थी. 

यह भी पढ़ें: 'आज से हमारा और आपका रास्ता अलग...', अखिलेश के इस बयान पर आया अनिरुद्धाचार्य महाराज का जवाब
 
अब मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने इसे मुसलमानों से जोड़ दिया. उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा- 'यूपी के एक पूर्व मुख्यमंत्री मुझसे कहते हैं आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग... क्योंकि, मैंने उनके द्वारा पूछे गए सवाल का उनके मनमुताबिक जवाब नहीं दिया था. मैंने वही उत्तर दिया जो सच था. हालांकि, वो मुसलमानों से नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग. बजाय इसके वो मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है.' 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अनिरुद्धाचार्य की कथा में शादी से जुड़ा सवाल पूछना युवक के लिए बना जानलेवा, ठगों ने अगवा कर की हत्या

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि सोचिए जब राजाओं के अंदर ऐसा द्वेष है तो इन राजाओं से इस देश का कैसे कल्याण होगा. ये प्रजा की कैसे सेवा करेंगे. फिलहाल, इसपर अखिलेश यादव की तो कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, लेकिन उनकी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने जरूर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बता दें कि प्रिय सरोज यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement