'आज से हमारा और आपका रास्ता अलग...', अखिलेश के इस बयान पर आया अनिरुद्धाचार्य महाराज का जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच हुई एक पुरानी बातचीत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
अखिलेश और अनिरुद्धाचार्य जी महराज का वीडियो हुआ था वायरल- (File Photo: ITG) अखिलेश और अनिरुद्धाचार्य जी महराज का वीडियो हुआ था वायरल- (File Photo: ITG)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच हुई एक पुरानी बातचीत का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस समय का है जब अनिरुद्धाचार्य महाराज आगरा से लौटते वक्त एक्सप्रेसवे पर पैदल यात्रा कर रहे थे और उसी दौरान उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई थी.

शूद्र शब्द के इस्तेमाल पर उठाया था सवाल
इस वीडियो में अखिलेश यादव, अनिरुद्ध महाराज से बातचीत के दौरान ‘शूद्र’ शब्द के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हैं और फिर कहते हैं, 'आज से हमारा रास्ता और आपका रास्ता अलग.' वीडियो वायरल होने के बाद अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने इस बयान पर पलटवार किया है.

Advertisement

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने दिया जवाब
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भक्तों के बीच बैठकर अखिलेश यादव के बयान का जवाब देते हुए कहा,
'मैं अखिलेश यादव से पूछता हूं कि क्या वह यही बात किसी मुसलमान से कह सकते हैं कि हमारा रास्ता और तुम्हारा रास्ता अलग? आप उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, जब राजा की सोच ऐसी हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य की दिशा कैसी होगी.' यह वीडिया साल 2023 का है. तब अखिलेश यादव शूद्र शब्द पर जमकर राजनीति कर रहे थे.

महाराज ने आगे कहा कि उन्होंने उस मुलाकात के दौरान कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही थी, बल्कि अखिलेश यादव ने ‘शूद्र’ शब्द के संदर्भ में बात छेड़ दी. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा प्रकरण एक सनातन संत के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है.

Advertisement

यह वीडियो राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज देशभर में प्रवचन देने वाले लोकप्रिय संतों में से एक हैं और उनका बड़ा भक्त वर्ग है. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर राजनीति और धर्म के टकराव की बहस को हवा दे दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement