चलती ट्रेन से उतरते समय गिरा यात्री, प्लेटफॉर्म पर खड़ा व्यक्ति बना भगवान... ऐसे बचाई जान- VIDEO

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरते समय गिर गया. जिससे वह ट्रेन की पहियों की तरफ फिसलने लगा. लेकिन वहां खड़े एक अन्य व्यक्ति ने उसे खींच लिया और उसकी जान बच गई.

Advertisement
चलती ट्रेन से गिरे यात्री को व्यक्ति ने दी नई जिंदगी. (Photo: Screengrab) चलती ट्रेन से गिरे यात्री को व्यक्ति ने दी नई जिंदगी. (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जहां दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में अचानक लड़खड़ा गया और पटरी की ओर गिरने लगा. कुछ ही सेकंड में स्थिति बेहद खतरनाक हो चुकी थी. मौके पर मौजूद लोग डर के मारे चीख उठे, लेकिन ठीक उसी समय पास में खड़े एक अन्य यात्री ने तेजी दिखाते हुए गिरते हुए शख्स का हाथ पकड़ लिया और पूरी ताकत से अपनी ओर खींच लिया. जिससे हादसा होने से टल गया.

Advertisement

थोड़ी सी हड़बड़ी बन सकती है बड़े हादसे का कारण

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली. रेल कर्मियों ने भी चेतावनी दी कि चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना हादसे को दावत देना है. साथ ही प्लेटफॉर्म पर घोषणाओं में बार-बार यात्रियों से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की अपील की गई. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: चलती ट्रेन से गिरा यात्री, रेल सुरक्षाकर्मी ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी सी हड़बड़ी बड़ा हादसा बना सकती है, इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है. वहीं, इस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि सतर्कता ही सुरक्षा है और एक सामान्य सी लापरवाही कई ज़िंदगियों को खतरे में डाल सकती है.

व्यक्ति के गिरने का वीडियो आया सामने

Advertisement

घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति ट्रेन के रुकने से पहले ही कूद गया. जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन की पहियों की तरफ जाने लगा. लेकिन उसी वक्त प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसे खींच  लिया. जिससे व्यक्ति हादसे का शिकार होने से बच गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement