महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पर रेल सुरक्षाकर्मियों (RPF) की सतर्कता से रेल यात्री की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल, कल्याण रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ट्रेन से उतरने की जल्दी में एक यात्री चलती गाड़ी से गिर गया. प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच गिरते यात्री को ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने बचा लिया. सुरक्षाकर्मियों की सजगता से महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन पर एक हादसा होने से बच गया.
Alert MSF and RPF staff save passengers from slipping into platform gap at Kalyan station. Please do not board or alight from moving train.@rpfcr @drmmumbaicr pic.twitter.com/xufSRZuteW
— Central Railway (@Central_Railway) July 29, 2020
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कल्याण रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक 52 वर्षीय शख्स चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच में आ गया.
स्टेशन ड्यूटी पर तैनात RPF जवान के. साहू और महाराष्ट्र सिक्यॉरिटी फोर्स (MSF) के जवान सोमनाथ महाजन ने देखा और तेजी से उस यात्री की जान बचाने दौड़े. दोनों जवानों को ट्रेन से गिरते यात्री की जान बचाने में सफलता मिली.
#WATCH On duty Railway Protection Force personnel K Sahu and Maharashtra Security Force personnel Somnath Mahajan at Kalyan railway station saved the life of a 52-year old passenger, who slipped between the platform and track as he de-boarded from a moving a train yesterday. pic.twitter.com/rmd0OuMzEy
— ANI (@ANI) July 29, 2020
अगर सुरक्षाकर्मी सतर्क नहीं होते तो जरा सी देर में ही चलती ट्रेन से उतर रहा यात्री दुर्घटना का शिकार हो सकता था. रेलवे ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए यात्रियों से चलती ट्रेन में ना चढ़ने और उतरने की अपील की है.