UP: पति के दोस्त से बढ़ीं नजदीकियां, भेद खुला तो पत्नी के प्रेमी ने खेला खूनी खेल, जानें पूरा मामला

सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में 23 अगस्त को मन्टू नाम के युवक की चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सौरभ का मृतक की पत्नी से नजदीकी बढ़ गई थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और सौरभ ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Advertisement
हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab) हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी सौरभ पुत्र मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 23 अगस्त की है, जब मन्टू नाम का युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

मृतक के भाई संदीप ने गांव के तीन लोगों सौरभ पुत्र मुकेश, मुकेश पुत्र प्रकाश और संजीव पुत्र प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि इन लोगों ने मन्टू के साथ घेराबंदी कर जानलेवा हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

चाकू से गोदकर युवक की हत्या

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने लगातार दबिशें दीं और 24 अगस्त को सौरभ को सर्विस रोड मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सौरभ ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह मन्टू के साथ टेंट का काम करता था. कई बार ऐसा होता कि मन्टू काम पर फोन नहीं लाता था और उसकी पत्नी उसी के मोबाइल पर बात कर लेती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

सौरभ के अनुसार, जब मन्टू को इसकी भनक लगी तो दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया. घटना वाले दिन रास्ते में झगड़ा हुआ, गाली-गलौज के बाद गुस्से में आकर उसने मन्टू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया और मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़ दीं. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement