सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र में एक क्लीनिक पर डॉक्टर के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लिनिक पर कुछ युवकों ने पहुंचकर डॉक्टर पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब डॉक्टर विकास अपने क्लीनिक में मौजूद थे. अचानक चार युवक, जिनमें मुख्य रूप से शशांक नाम का व्यक्ति शामिल था. सभी क्लीनिक में घुस आए और डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. यह पूरी घटना पास के एक क्लीनिक में कैद हो गई.
डॉक्टर विकास ने बताया कि तीन दिन पहले भी शशांक नशे की हालत में क्लीनिक पर आया था और उस समय डॉक्टर के साथ उसकी तीखी नोकझोंक हो गई थी. इसी बात को लेकर वह रंजिश पाल बैठा था और रविवार की रात को अपने तीन साथियों के साथ दोबारा क्लीनिक आया और डॉक्टर पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान क्लीनिक में अफरा-तफरी मच गई और मरीज डरकर इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की.
एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर विकास की तहरीर के आधार पर शशांक और उसके तीन साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चारों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं, जिनके आधार पर हमलावरों की पहचान और लोकेशन ट्रेस की जा रही है.
साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डॉक्टर विकास और उनके परिवार में इस घटना के बाद भय का माहौल है. डॉक्टर ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है.
राहुल कुमार