सहारनपुर: क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर पर हमला, मरीजों में मची अफरा-तफरी- Video

सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र में एक क्लीनिक पर डॉक्टर के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लिनिक पर कुछ युवकों ने पहुंचकर डॉक्टर पर हमला कर दिया.

Advertisement
क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने डॉक्टर पर किया हमला (फोटो- ITG) क्लीनिक में घुसकर बदमाशों ने डॉक्टर पर किया हमला (फोटो- ITG)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र में एक क्लीनिक पर डॉक्टर के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित एक निजी क्लिनिक पर कुछ युवकों ने पहुंचकर डॉक्टर पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब डॉक्टर विकास अपने क्लीनिक में मौजूद थे. अचानक चार युवक, जिनमें मुख्य रूप से शशांक नाम का व्यक्ति शामिल था. सभी क्लीनिक में घुस आए और डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. यह पूरी घटना पास के एक क्लीनिक में कैद हो गई.

Advertisement

डॉक्टर विकास ने बताया कि तीन दिन पहले भी शशांक नशे की हालत में क्लीनिक पर आया था और उस समय डॉक्टर के साथ उसकी तीखी नोकझोंक हो गई थी. इसी बात को लेकर वह रंजिश पाल बैठा था और रविवार की रात को अपने तीन साथियों के साथ दोबारा क्लीनिक आया और डॉक्टर पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान क्लीनिक में अफरा-तफरी मच गई और मरीज डरकर इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थाना नागल पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. 

यह भी पढ़ें: UP: सुपारी, साजिश और मर्डर! सहारनपुर में 10 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, मलेशिया से रची गई थी साजिश

एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर विकास की तहरीर के आधार पर शशांक और उसके तीन साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चारों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं, जिनके आधार पर हमलावरों की पहचान और लोकेशन ट्रेस की जा रही है.

Advertisement

साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, डॉक्टर विकास और उनके परिवार में इस घटना के बाद भय का माहौल है. डॉक्टर ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement