RTO ने काटा CMO की गाड़ी का 37000 का चालान, फिर ये वजह बताते हुए सीज भी किया

बांदा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के गाड़ी को सीज कर 37 हजार का चालान काटा गया है. CMO गाड़ी की चालान कटने से विभाग में हड़कंप मच गया है. RTO के अधिकारी ने सीज करने की वजह भी बताई है. उनका कहना है कि गाड़ी 15 साल पुरानी है, वह अब स्क्रैब में भेजी जाएगी.

Advertisement
सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 02 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के ड्राइवर को गाड़ी में हूटर बजाना महंगा पड़ गया. RTO (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) के अधिकारी ने गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और गाड़ी के पेपड़ मांगे और न दिखाने पर 37 हजार का चालान काटकर गाड़ी को सीज कर लिया गया. CMO गाड़ी की चालान होने से विभाग में हड़कंप मच गया है. RTO के अधिकारी ने सीज करने की वजह भी बताई है.  

Advertisement

दरअसल, बांदा जिले में इन दिनों नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, एसीएमओ डॉ एम के गुप्ता CMO की गाड़ी लेकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे. ड्राइवर हूटर बजाते हुए तेजी से गाड़ी चला रहा था. इस दौरान RTO की टीम मुरवल के पास चेकिंग अभियान चल रहे थे. तेज रफ्तार गाड़ी को देखकर अधिकारी ने CMO की गाड़ी को रुकने के लिए कहा.

पेपड़ नहीं दिखाने पर 37 हजार का चालान

मगर, ड्राइवर ने सरकारी गाड़ी नहीं रोकी. इसके बाद RTO के अधिकारी ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोक लिया और ड्राइवर से कागजात मांगे. लेकिन ड्राइवर कोई भी पेपड़ नहीं दिखा पाया. इसके बाद 37 हजार का चालान करके गाड़ी को सीज कर लिया गया. फिर RTO के अधिकारी ने डॉक्टर को अपनी गाड़ी से बबेरू CHC पहुंचा दिया. वहीं, एसीएमओ डॉ एम के गुप्ता का कहना है कि वे बबेरू नसबंदी शिविर जा रहे थे. उन्होंने  RTO अधिकारियों का इशारा नहीं देखा. 

Advertisement

मामले में रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने कही ये बात

रीजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी सायरन बजाते हुए तेज गति से जा रही थी. रुकने को कहा गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. फिर गाड़ी को ओवरटेक करके रोका गया. इसके बाद ड्राइवर से कागजात मांगे गए. मगर, ड्राइवर ने गाड़ी की कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. गाड़ी को सीज कर 37 हजार का चालान किया गया है. गाड़ी 15 साल पुरानी है, वह अब स्क्रैब में भेजी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement