रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई, अखिलेश यादव समेत शामिल हुए 300 VIP गेस्ट, खाने में सिर्फ वेज

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज यानि कि रविवार को लखनऊ के 5 स्टार होटल सेंट्रम (centrum) में दोपहर एक बजे हुई. दोनों ही परिवारों से 300 लोग इसमें शामिल हुए.

Advertisement
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई आज

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज लखनऊ में रिंग सेरेमनी हुई. शहर के 5 स्टार होटल द सेंट्रम में इंगेजमेंट का कार्यक्रम आयोजित हुआ. पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ देर रात होटल पहुंचे. यहां उन्होंने घर और रिश्तेदारों के बच्चों को दुलारा, उन्हें केक खिलाया.

Advertisement

सेंट्रल होटल में रिंग सेरेमनी के लिए 15 कमरे बुक किए गए थे. इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व थे. रिंग सेरेमनी में अखिलेश, डिंपल यादव, प्रिया की सांसद फ्रेंड इकरा हसन भी शामिल हुई. रिंग सेरेमनी में सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया था. 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी गई. पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम भी लगाया गया था.

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की आज सगाई, लखनऊ में इस जगह होगा पूरा कार्यक्रम

रिंकू-प्रिया की फेवरेट डिश भी थी शामिल

रिंकू के परिवार के सदस्य उनके भाई, बहन समेत अन्य रिश्तेदार सगाई के मौके पर मस्ती करते हुए दिखे. इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ में उनके मेहमानों ने लखनवी खाने का लुत्फ उठाया.

सेंट्रम होटल के फलकर्न (Fulcurn) हॉल को इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए चुना गया था. इसकी क्षमता 300 से अधिक लोगों की है. शनिवा देर रात तक सेरेमनी के लिए 12x16 फीट में भव्य स्टेज तैयार किया जाता रहा. वहीं, खाने में खासतौर पर लखनवी व्यंजन शामिल किए गए. साथ ही रिंकू-प्रिया की फेवरेट डिश का भी खास ख्याल रखा गया.

Advertisement

मेहमानों को स्पेशल पास से दी गई एंट्री 

रिंग सेरेमनी में सिक्यूरिटी का खास इंतजाम था. इसके अलावा, स्पेशल सिक्योरिटी टीम भी अलर्ट मोड पर रखा गया था, ताकि वीआईपी को किसी तरह की दिक्कत न हो. होटल के आसपास भी प्राइवेट और पुलिस की सिक्योरिटी थी.

सेंट्रम के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि यह होटल योगी सरकार के पहले समिट के बाद मिला था. इसमें इस तरह की व्यवस्थाएं हैं, जिसकी वजह से सेलिब्रिटी और क्रिकेटरों की यह पहली पसंद बन गया है. उन्होंने कहा कि दिन में सगाई होनी है और कुल 300 गेस्ट इसमें शामिल होने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की तारीख तय, इस दिन लेंगे सात फेरे

व्यंजन में सिर्फ वेज

होटल के शेफ आशीष शाही ने बताया मेनू में सिर्फ वेज ही रहेगा. मुख्य फोकस हमारा अवधि खाने पर है. इसके अलावा यहां पर लाइव काउंटर्स के तौर पर वेलकम ड्रिंक रहेंगे. स्टार्टर में यूरोपियन, चाइनीज, एशियन और इंडियन भी रहेगा. बेसिक फूड इंडियन है. गुलाब की ठंडी खीर और अचारी सिगार रोल हमारा खास आइटम है. 

मेनकोर्स में मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर आदि रहेगा. मिक्स वेज अलग -अलग प्रकार का होगा. क्योंकि केवल वेज है इसलिए हमने कोशिश की है कि हम सारी चीजों को कवर कर पाए. चाइनीज स्टार्टर में मंचूरियन स्प्रिंग रोल और भी चीज़ें होंगी. चाइनीज मेन कोर्स में नूडल्स भी होंगे. गेस्ट जब आएंगे तो उन्हें कुहाड़ा, जो कि एक कोकोनट बेस्ड ड्रिंक है सर्व की जाएगी.

Advertisement

जनवरी में प्रिया सरोज के पिता ने दी थी रिश्ते की जानकारी

जनवरी में केराकत से सपा विधायक और प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने बताया था कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू सिंह के पिता के साथ अपने बच्चों की संभावित शादी के बारे में "सार्थक चर्चा" की थी. दोनों ही परिवार रिश्ते को लेकर राजी हो गए हैं. 

तुफानी ने यह भी बताया कि प्रिया की मुलाकात रिंकू से एक साझा मित्र के माध्यम से हुई थी, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा कि रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते हैं. वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन रिश्ते के लिए उन्हें अपने परिवारों की सहमति की आवश्यकता थी. दोनों परिवार इस शादी के लिए सहमत हो गए हैं.

मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया

वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली प्रिया सरोज कई वर्षों से समाजवादी पार्टी (सपा) से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं. 2024 में वह जौनपुर जिले के मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकसभा के लिए चुनी गईं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया पहली बार 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए लोगों की नज़रों में आईं थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में डिग्री और नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement