सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की तारीख तय, इस दिन लेंगे सात फेरे

लखनऊ में 8 जून को समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई होगी. दोनों की रिंग सेरेमनी लखनऊ के एक होटल में आयोजित होगी, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे.

Advertisement
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को होगी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई 8 जून को होगी

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की तारीख तय हो गई है. 18 नवंबर को दोनों सात फेरे लेंगे. शादी से पहले 8 जून को दोनों की रिंग सेरेमनी लखनऊ के एक होटल में आयोजित होगी, जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे.

बता दें कि इसी साल जनवरी में क्रिकेटर रिंकू सिंह का समाजवादी पार्टी की सांसद से रिश्ता पक्का हुआ था. दोनों का रोका हो चुका है और अब सगाई होने जा रही है.

Advertisement

मछलीशहर सीट से सांसद हैं रिंकू की मंगेतर

रिंकू की मंगेतर समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज हैं. 26 साल की सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीपी सरोज को 35850 वोटों के अंतर से हराया था. प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में हुआ था. 

तीन बार सांसद रह चुके हैं प्रिया के पिता तूफानी सरोज

प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक किया. फिर उन्होंने नोएडा में एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज फिलहाल केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं.

Advertisement

सहेली के जरिए हुई रिंकू से पहली मुलाकात

बता दें कि प्रिया सरोज की एक सहेली के पिता क्रिकेटर रहे हैं जिनकी रिंकू से जान पहचान है. सहेली के पिता ने ही प्रिया की रिंकू से मुलाकात कराई थी. प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा महिला सांसद हैं. प्रिया जब लोकसभा के लिए चुनी गई थीं तो उनकी उम्र 25 साल 6 महीने और 12 दिन थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement