रामपुर के कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को लाठी, डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना 8 जुलाई की बताई जा रही है. घायल की पहचान सूरज नाम के युवक के तौर पर हुई है. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. युवक की मौत के बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. दोनों की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी.
इलाज के दौरान युवक की मौत
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की विस्तृत विवेचना की जा रही है. सूरज की मौत के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आमिर खान