शादी की तैयारी के नाम पर लिए 1 लाख 77 हजार रुपये, रामपुर से लुटेरी दुल्हन और उसका साथी गिरफ्तार

रामपुर में शादी के नाम पर ठगी करने वाली युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित युवक ने शिकायत की थी कि गोद भराई और शादी की तैयारियों के नाम पर 1 लाख 77 हजार रुपये ले लिए गए और युवती गायब हो गई. कई महीने की तलाश के बाद आरोपी युवती शिवन्या और उसका साथी नितिन पकड़े गए हैं.

Advertisement
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार (Photo: Aamir Khan/ITG) पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार (Photo: Aamir Khan/ITG)

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

रामपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो शादी के नाम पर लोगों से ठगी कर गायब हो जाता था। यह मामला पटवाई थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी से पहले गोद भराई की रस्म करवाई गई और खर्चों के नाम पर 1 लाख 77 हजार रुपये ले लिए गए।

Advertisement

शिकायत के अनुसार युवक के परिवार ने एक युवती शिवन्या से शादी तय की थी। परिजनों की मौजूदगी में गोद भराई की रस्म हुई और पैसे दे दिए गए। इसके बाद युवती और उसके साथी अचानक गायब हो गए। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर जांच शुरू की। कई महीनों तक आरोपी पुलिस से बचते रहे और चूहा बिल्ली का खेल चलता रहा।

पुलिस ने अब युवती शिवन्या और उसके साथी नितिन उर्फ अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी संभल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने बताया कि युवती और उसका साथी शादी का झांसा देकर पैसे लेते थे और बाद में फरार हो जाते थे। जांच के दौरान पता चला कि इनके खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला दर्ज है, जहां शादी का बहाना बनाकर ठगी की गई थी।

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और शादी से जुड़े लेनदेन में सतर्क रहना चाहिए

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement