UP: बाराबंकी में गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात से सनसनी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई, महिला घर में अकेली थी. पति मजदूरी कर लौटकर आया तो खून से लथपथ शव मिला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
गर्भवती महिला की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस गर्भवती महिला की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कोठी थाना क्षेत्र के लाला पुरवा मजरे सेमरावा गांव में एक गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान गांव के निवासी सूरज लाल की पत्नी राजकुमारी (27 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला घर में अकेली थी.

Advertisement

पति सूरज लाल बाराबंकी मजदूरी करने गया था, उसने बताया कि काम न मिलने की वजह से वह दोपहर करीब 1 बजे घर लौटा. घर का दरवाजा खुला था, उसने कई बार पत्नी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

जब वह अंदर गया तो देखा कि राजकुमारी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी हुई थी और खून नीचे तक बह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर कोठी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी.

गर्भवती महिला की गला रेतकर हत्या

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण और क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट समर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. घर से चोरी की बात गलत है क्योंकि महिला की पायल और बाली अभी भी उसके शरीर पर मौजूद हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. पुलिस का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement