प्रयागराज: गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के मामले में आरोपी मानवेंद्र गिरफ्तार, पुलिस ने चार नामजद समेत 20 अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा

डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि रामनवमी समारोह के दौरान रविवार को गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के संबंध में मानवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,विनय तिवारी और अभिषेक सिंह को नामजद करते हुए 15- 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
आरोपी मानवेंद्र गिरफ्तार. आरोपी मानवेंद्र गिरफ्तार.

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

बाहरिया के गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मानवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. अन्य फरार आरोपियों के तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. 

Advertisement

डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि रामनवमी समारोह के दौरान रविवार को हुई घटना के संबंध में मानवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,विनय तिवारी और अभिषेक सिंह को नामजद करते हुए 15- 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

इन आरोपियों में से सोमवार को मनेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति को कथित तौर पर दो अन्य युवकों को दरगाह पर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

बताया जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह करणी सेना का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुका है और वह भारतीय जनता पार्टी का नेता भी है. मानवेंद्र लगातार सिकंदरा में बनी गाज़ी मिया की मज़ार हटाने को लेकर विरोध करता रहा है.

वहीं, घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग गाजी मियां की दरगाह के गेट पर नारे लगाते और भगवा झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे और दरगाह से लोगों को बाहर निकाला. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हिंदू और मुस्लिम दोनों श्रद्धालु दरगाह पर चादर चढ़ाने आते हैं. दरगाह पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को रोजा का मेला लगता है, जिसमें सैकड़ों हिंदू- मुस्लिम आते हैं. हालांकि प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों से इस मेले पर रोक लगा दी है.

डीसीपी ने रविवार को बताया कि मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement