बाहरिया के गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मानवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. अन्य फरार आरोपियों के तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद समेत 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि रामनवमी समारोह के दौरान रविवार को हुई घटना के संबंध में मानवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,विनय तिवारी और अभिषेक सिंह को नामजद करते हुए 15- 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इन आरोपियों में से सोमवार को मनेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति को कथित तौर पर दो अन्य युवकों को दरगाह पर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
बताया जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह करणी सेना का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुका है और वह भारतीय जनता पार्टी का नेता भी है. मानवेंद्र लगातार सिकंदरा में बनी गाज़ी मिया की मज़ार हटाने को लेकर विरोध करता रहा है.
वहीं, घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग गाजी मियां की दरगाह के गेट पर नारे लगाते और भगवा झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे और दरगाह से लोगों को बाहर निकाला.
पुलिस के अनुसार, हिंदू और मुस्लिम दोनों श्रद्धालु दरगाह पर चादर चढ़ाने आते हैं. दरगाह पर प्रत्येक रविवार और बुधवार को रोजा का मेला लगता है, जिसमें सैकड़ों हिंदू- मुस्लिम आते हैं. हालांकि प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों से इस मेले पर रोक लगा दी है.
डीसीपी ने रविवार को बताया कि मौके पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
पंकज श्रीवास्तव