पति से तलाक के लिए पोस्ट ग्रेजुएट पत्नी ने रची गोकशी वाली साजिश, BTech पास प्रेमी ने दिया साथ; हाईकोर्ट से फिल्मी स्टाइल में भागी

लखनऊ में एक पढ़ी-लिखी महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति को ही गोकशी के झूठे मामले में जेल भिजवा दिया. जब पुलिस उसे पकड़ने हाई कोर्ट पहुंची, तो वकीलों के हंगामे के बीच वह फरार हो गई. लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

Advertisement
महिला ने प्रेमी के लिए पति को फंसाया (Representational Photo) महिला ने प्रेमी के लिए पति को फंसाया (Representational Photo)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अपने पति को गोकशी के झूठे केस में फंसाने वाली आरोपी महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. एएमयू से पोस्टग्रेजुएट इस महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले अपने बीटेक पास प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. उन्होंने दो बार पति की गाड़ी और ई-रिक्शा में मांस रखवाकर उसे जेल भिजवाया. पुलिस ने जब जांच की और घर के गुप्त सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पत्नी की करतूत सामने आ गई.

Advertisement

इंस्टाग्राम वाले प्रेमी के लिए खौफनाक साजिश

महिला और उसके भोपाल निवासी प्रेमी ने पति को तलाक देने और रास्ते से हटाने के लिए गोकशी का सहारा लिया. पहली बार पति की एसयूवी में 2 किलो मांस रखकर राइट-विंग ग्रुप को सूचना दी गई, जिससे पति जेल चला गया. 

दूसरी बार 10 किलो मांस ऑनलाइन बुक कर मंगवाया गया. हालांकि, इस बार पति द्वारा घर में छिपाकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ने पोल खोल दी. फुटेज में पत्नी पति के मोबाइल से ओटीपी शेयर करती और साजिश रचती नजर आई.

पोर्टर ऐप और 'तीसरी आंख' ने खोला राज

पुलिस को शक तब हुआ जब उन्होंने मांस लाने वाले लोडर पोर्टर के रिसीवर नंबर पर कॉल किया, जिसे ऑर्डर के बारे में पता ही नहीं था. इसके बाद घर के सीसीटीवी कैमरों की जांच ने साफ कर दिया कि पत्नी ही असली मास्टरमाइंड है. पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी महिला फरार हो गई. जब पुलिस को उसके कोर्ट में होने की भनक लगी, तो उसे पकड़ने की कोशिश शुरू हुई.

Advertisement

वकीलों का हंगामा और महिला की फरारी

मंगलवार को तीन पुलिसकर्मी नियमों के विरुद्ध वकील के चैंबर तक पहुंच गए. वकीलों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली का जोरदार विरोध किया और देखते ही देखते वहां भारी हंगामा शुरू हो गया. इसी भगदड़ और शोर-शराबे का फायदा उठाकर आरोपी महिला कोर्ट परिसर से फिल्मी स्टाइल में भाग निकली. इस मामले में लापरवाही के आरोप में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement