आजमगढ़: नौकरी दिलाने के नाम पर की 14 लाख रुपये ठगे, पकड़ा गया फर्जी मजिस्ट्रेट

आजमगढ़ में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो खुद को मजिस्ट्रेट बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से मजिस्ट्रेट की फर्जी नेम प्लेट दो फर्जी परिचय पत्र, आधार कार्ड, 95,000 रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. 

Advertisement
फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो खुद को मजिस्ट्रेट बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को ठग चुका था. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जियाउल इस्लाम सिद्दीकी है. उसके पास से कार में लगी मजिस्ट्रेट की फर्जी नेम प्लेट दो फर्जी परिचय पत्र, आधार कार्ड, 95,000 रुपये और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. 

Advertisement

सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित कासिफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जियाउल इस्लाम सिद्दीकी ने जाहिद उर्फ गोलू से नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी की है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये

इस मामले पर एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी 2001 में संविदा पर समीक्षा अधिकारी के पद पर लखनऊ सचिवालय में काम करता था. 2015 में नौकरी से निकाल दिया गया तो उसने मजिस्ट्रेट का फर्जी परिचय पत्र बनवा लिया और कार पर मजिस्ट्रेट लिखवा कर चलने लगा.

पुलिस ने फर्जी मजिस्ट्रेट को किया गिरफ्तार 

वह मजिस्ट्रेट होने की धौंस देकर लोगों से पैसा वसूलने लगा और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने लगा. आरोपी के खिलाफ 402/ 23 धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement