VIDEO: ऑफिस में छिपी बैठी थी जहरीली नागिन, फुफकार सुनते ही उड़े कर्मचारियों के होश, फिर...

Etawah Nagin Video: कर्मचारी रोज की तरह ऑफिस पहुंचे थे. वो इस बात से अनजान थे कि ऑफिस में नागिन छिपी बैठी है. जैसे ही उन्होंने सांप की फुफकार सुनी उनके होश उड़ गए. तुरंत सभी लोग कमरे से बाहर भाग गए.

Advertisement
इटावा कॉलेज में निकली नागिन (Photo- ITG) इटावा कॉलेज में निकली नागिन (Photo- ITG)

अमित तिवारी

  • इटावा ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

यूपी के इटावा के बुआपुरा इंटर कॉलेज ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक बेहद खतरनाक नागिन (कोबरा) पहुंच गई. नागिन करीब 3 फीट लंबी थी और ऑफिस के दरवाजे के पीछे बैठी थी. जैसे ही ऑफिस के लोगों को इसकी भनक लगी वे मौके से भाग खड़े हुए. आनन-फानन में रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम को सूचित किया गया. 

Advertisement

दरअसल, कर्मचारी रोज की तरह ऑफिस पहुंचे थे. वो इस बात से अनजान थे कि ऑफिस में नागिन छिपी बैठी है. जैसे ही उन्होंने सांप की फुफकार सुनी उनके होश उड़ गए. तुरंत सभी लोग कमरे से बाहर भाग गए. ऑफिस में कोबरा की खबर सुनकर कर्मचारियों और टीचरों  की धड़कने बढ़ गईं. प्रिंसिपल को इसकी सूचना दी गई. देखें वीडियो- 

जिसके बाद प्रिंसिपल अवधेश मिश्रा ने रेस्क्यू के लिए वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञ 'सर्पमित्र' डॉ. आशीष त्रिपाठी को बुलाया. जिन्होंने इस खतरनाक कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर उसके प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया. रेस्क्यू के बाद कॉलेज स्टाफ ने राहत की सांस ली. रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है. 

प्रिंसिपल ने कहा कि मैंने कोबरा सांप को किसी को भी मारने नहीं दिया, क्योंकि सर्प भी प्रकृति का एक श्रंगार है. वन विभाग और वन्य जीव विशेषज्ञ को सूचना दी और उन्होंने इस नागिन को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. उसे उसकी जगह छोड़ दिया गया है. कोई चोट नहीं आई थी. 

Advertisement

वहीं, वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह एक 3 फीट लंबी मादा स्पेक्टिकल कोबरा यानी नागिन थी, जिसका वैज्ञानिक नाम 'नाजा नाजा' है. इसमें बेहद ही खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है, जिसके दंश के बाद सही समय पर उपचार न मिलने पर रोगी की मृत्यु भी हो जाती है. हालांकि, सांप काटने पर हमें घबराना नहीं चाहिए, चोट वाली जगह पर पट्टी बांधकर तत्काल डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement