रोड शो, वंचित समाज से संवाद...राम मंदिर ध्वजारोहण के लिए PM मोदी का कार्यक्रम फाइनल

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण महोत्सव आयोजित होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की मुख्य शिखर पर 11×22 फीट का विशेष केसरिया ध्वज फहराएंगे. यह ध्वज अहमदाबाद में तैयार किया गया है. PM के कार्यक्रम में वंचित, किन्नर और अघोरी समाज के लोगों सहित 7000 से अधिक विशेष अतिथि शामिल होंगे.

Advertisement
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में PM मोदी ने हिस्सा लिया था. (File Photo) अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में PM मोदी ने हिस्सा लिया था. (File Photo)

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 25 नवंबर को होने वाला ध्वजारोहण महोत्सव बेहद भव्य और ऐतिहासिक होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की मुख्य शिखर पर विशेष केसरिया ध्वज फहराएंगे. यह ध्वज अहमदाबाद में रहने वाले ध्वज-शिल्पकार भरत मेवाड़ा द्वारा तैयार किया गया है, जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विशेष रूप से यह जिम्मा सौंपा था.

Advertisement

11 फीट ऊंचा और 22 फीट लंबा यह ध्वज सिल्क के कपड़े में बना है और इसका वजन 4 किलो है. ध्वज पर सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार के वृक्ष के शुभ चिन्ह बनाए गए हैं. यह ध्वज मंदिर के उसी 42 फीट ऊंचे और 5100 किलो वजनी ध्वजदंड पर लहराएगा, जिसे भी भरत मेवाड़ा ने ही तैयार किया था.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण... अयोध्या में उतरेंगे 60 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन, जनकपुर से आएंगे मेहमान

प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या दौरा सामाजिक समावेशन पर केंद्रित होगा. पूर्वी यूपी के लगभग 7000 लोगों को विशेष आमंत्रण भेजा गया है, जिनमें वंचित और सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों के प्रमुख शामिल हैं. अवध क्षेत्र के 13 जिलों से 1089 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे कई समाज के प्रतिनिधि

Advertisement

इनमें कहार, बारी, बक्सोर, नाई, कुम्हार, गड़ेरिया, लोधी, यादव, माली, धोबी, लोहार, तमोली, पासी, वाल्मीकि, रविदास, बहेलिया, कसौधन, नट, कुर्मी, सिख और अन्य समुदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी साकेत महाविद्यालय से राम जन्मभूमि तक रोड शो करेंगे. 25 नवंबर को PM मोदी अयोध्या में रहेंगे, जबकि RSS प्रमुख मोहन भागवत एक दिन पहले ही पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में भव्य ध्वजारोहण, रामनगरी कैसे पहुंचे और कहां ठहरें? पूरी ट्रैवल गाइड

ध्वज तैयार करने वाले भरत मेवाड़ा क्या बोले?

ध्वज तैयार करने वाले भरत मेवाड़ा ने बताया कि ट्रस्ट की डिजाइन के अनुसार मुख्य ध्वज के साथ-साथ परिसर के अन्य छह मंदिरों के लिए भी अलग-अलग ध्वज बनाए गए हैं. उन्होंने बताया, "यह हमारा सौभाग्य है कि पहले ध्वजदंड और अब ध्वज बनाने का अवसर मिला. इसी ध्वज का एक प्रोटोटाइप अहमदाबाद में रखा गया है." मेवाड़ा को मंदिर ट्रस्ट ने ध्वज-पूजन के लिए भी आमंत्रित किया है. वे पहले भी राम मंदिर के लिए घंटे, दानपेटी और अखंड दीप जैसी कई चीजें तैयार कर चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement