पीलीभीत में बाघ का आतंक... खेत में काम कर रही महिला को मार डाला, दो घायल, टाइगर की तलाश में ड्रोन-हाथी तैनात

यूपी के पीलीभीत में बाघ के हमले से दहशत का माहौल है. गुरुवार को बाघ ने खेतों में काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने शव पुलिस को देने से मना कर दिया और विरोध जताया. वन विभाग और पुलिस ने बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन और हाथियों की मदद से सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

Advertisement
पीलीभीत में बाघ का आतंक. (Photo: ITG) पीलीभीत में बाघ का आतंक. (Photo: ITG)

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

यूपी के पीलीभीत में बीते दो महीने में बाघ के हमले से 7 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. अब एक बार फिर बाघ का हमला हुआ है. बाघ ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दो गंभीर घायल हैं. वहीं एक महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया. सूचना पर क्षेत्र के विधायक, डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बाघ को जल्द पकड़ लिया जाएगा. 

Advertisement

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 2 महिलाओं समेत 3 लोगों पर बाघ ने हमला किया. इनमें मंडरिया गांव की रहने वाली 50 वर्षीय तृष्णा की मौत हो गई. वह अपने खेत पर गई थीं. उनका शव खेत से बरामद हुआ. इस घटना से 15 मिनट पहले मंडरिया के ही युवक नीलेश पर बाघ ने हमला किया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं सहजनिया गांव की रहने वाली 50 वर्षीय मीना पर बाघ ने हमला कर दिया. वह खेत पर जा रही थीं. ग्रामीणों के शोर मचाने पर भाग गया. मीना गंभीर घायल हो गईं. मौके पर उच्च अधिकारी गांव पहुंचे हैं. वन विभाग बाघ की लोकेशन ट्रेस कर रहा है. तीन दिन पहले भी फुलहर गांव में एक किसान को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था. बीते 2 महीने में पीलीभीत में बाघ के हमले से 7 मौतें हो चुकी हैं. 

Advertisement

ग्रामीण भूप राम ने कहा कि बाघ का आतंक है. सूचना वन विभाग को देते हैं तो वह बाघ की सुरक्षा करने आते हैं. वन विभाग की सुरक्षा करने पुलिस आती है. बाघ के हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं. एक की मौत हुई है. वरुण तिवारी ने बताया कि बाघ का आतंक दो महीने से है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. हम खेती किसानी नहीं कर पाते.

यह भी पढ़ें: चंद्रपुर में बाघ के हमले से एक ही दिन में दो लोगों की मौत, मई में अब तक 11 जानें गईं

विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि मैंने बाघ के हमले को लेकर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. मुख्यमंत्री से मिलकर यहां के हालत बता चुका हूं, लेकिन लगातार बाघ के हमले हो रहे हैं. वन मंत्री, प्रमुख सचिव से भी बात की. पिछले पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया गया और आज फिर एक घटना हो गई. हमने डीएम, एसपी से कहा है कि बाघ को पकड़ा जाए, अन्यथा हम चक्का जाम करेंगे. मुझसे कहा गया है कि 24 घंटे में बाघ को पकड़ लिया जाएगा.

डीएफओ भरत डीके ने बताया कि हमारा टीम मौजूद है. हाथी व ड्रोन की मदद से बाघ का पीछा कर रहे हैं. आज सेंजना गांव में बाघ ने महिला पर हमला किया, वो घायल है. बाघ टनकपुर रोड क्रॉस कर के विथरा गांव में आ गया और एक बच्चे पर हमला कर दिया, वो भी घायल हो गया. उसके बाद मैदना गांव में एक महिला को मार दिया. हमारी अधिकारियों से बात हुई है. हम ट्रेंड हाथी दुधवा से मंगा रहे हैं. MP से एक ड्रोन मंगा रहे हैं, जो तीन घंटे तक उड़ सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement