चंद्रपुर में बाघ के हमले से एक ही दिन में दो लोगों की मौत, मई में अब तक 11 जानें गईं

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग बाघ हमलों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. यह घटनाएं चिचपल्ली रेंज के जंगल में हुईं. इसी महीने बाघों के हमलों में जिले में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. यह इलाका ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के नजदीक है.

Advertisement
बाघ ने महिला और पुरुष पर किया जानलेवा हमला बाघ ने महिला और पुरुष पर किया जानलेवा हमला

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघों का आतंक बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को चिचपल्ली वन क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की बाघ हमले में मौत हो गई. इसी महीने जिले में बाघों के हमलों में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है.

पहली घटना सुबह के समय हुई जब चिरोली गांव की रहने वाली 45 वर्षीय नंदा संजय मकालवार अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ बांस की लकड़ियां लेने जंगल गई थीं. तभी चिचपल्ली रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 524 में बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह जानकारी फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

Advertisement

महिला और पुरुष पर बाघ ने किया हमला 

दूसरी घटना दोपहर के समय उसी क्षेत्र में हुई. 52 वर्षीय सुरेश सोपणकर, जो कि कंतापेठ के निवासी थे, जंगल में मवेशी चराने गए थे. उसी दौरान बाघ ने उन पर भी हमला किया और उनकी मौत हो गई.

सतर्कता और निगरानी बढ़ाएगा वन विभाग

इससे पहले 10 मई को सिंदेवाही तहसील की तीन महिलाएं तेंदू पत्ते तोड़ते समय बाघ के हमले में मारी गई थीं. इसके अलावा इसी महीने कई और हमलों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बढ़ती घटनाओं के बीच ग्रामीणों में डर का माहौल है. वन विभाग की ओर से सतर्कता और निगरानी बढ़ाने की बात कही जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement