UP: पहले किया किशोरी से रेप, फिर मां की मदद से दूध में पिलाया जहर, हुई मौत

उत्तर प्रदेश पीलीभीत में एक रेप पीड़िता को आरोपियों की मां द्वारा दूध में जहर पिलाकर मारने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पूरे मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में किशोरी को घर से बुलाकर युवकों ने रेप करने के बाद दूध में विषाक्त पदार्थ पिला दिया. जिससे किशोरी की तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने से पहले का किशोरी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह रो-रो कर कहानी सुना रही है. मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

Advertisement

दरअसल, थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह और परिवार के अन्य लोग खेत पर काम करने गए थे. इस दौरान उसकी 17 वर्षीय बहन घर पर अकेली थी. इस बीच दो युवक घर आए. आरोप है कि इनमें से एक युवक ने अपनी मां से बात कराने की बात कहकर उसकी बहन को जबरन स्कूटी पर बिठा लिया और रेलवे स्टेशन पर ले गया.

यह भी पढ़ें: व्हील चेयर पर पहुंची गैंग रेप पीड़िता की सुप्रीम कोर्ट से मार्मिक अपील, इलाज करवाने की उठाई मांग

जहां आरोपी की मां ने दूध में विषाक्त पदार्थ मिलाकर बहन को पिला दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. किसी तरह वह थाने पहुंची. जानकारी लगते ही पुलिस ने उसे सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया और रास्ते में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

तहरीर में कहा गया कि पांच दिन पूर्व आरोपी ने एक अन्य साथी की मदद से बहन को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म और मारपीट भी की थी. सोमवार को हुई घटना के बाद बहन ने यह बात परिजनों को बताई थी. इधर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि 27 तारीख को मेरी बेटी को 3, 4 लड़के ले गये और उसके रेप किया. वहीं, जब हम इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तो थाने में बैठा लिया गया. हालांकि, बाद में मुझे घर भेज दिया गया और बेटी को थाने में ही रोक लिया गया. लेकिन बाद में उसे भी हस्ताक्षर कराकर छोड़ दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement