'दारोगा ने प्लॉट पर कब्जा कर रखा है' कानपुर कमिश्नर से मदद मांगने पहुंचा व्यक्ति

सुनील का आरोप है कि उनका एक प्लॉट है. इस पर दारोगा ने कब्जा कर रखा है. सुनील का कहना है कि मामले की जांच भी हो चुकी है और दारोगा जांच में दोषी पाया गया था, जिसके बाद दारोगा को लाइन हाजिर भी किया गया था. इसके बाद भी दारोगा बृजमोहन पाल प्लॉट से कब्जा खाली नहीं कर रहा है.

Advertisement
पीड़ित सुनील मलिक बैनर लिए हुए (Photo Aajtak). पीड़ित सुनील मलिक बैनर लिए हुए (Photo Aajtak).

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

यू तों यूपी पुलिस पर कई बार गंभीर आरोप लगे हैं. अब एक और मामला सामने आया है. यूपी पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात पुलिसकर्मी से परेशान होकर एक वृद्ध दारोगा की तस्वीर वाला बैनर लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंत गया और मदद की गुहार लगाने लगा. वृद्ध का कहना है कि दारोगा बृजमोहन पाल ने उनकी जमीन (प्लॉट) पर कब्जा जमाया हुआ है.

Advertisement

दरअसल, कानपुर में दहेली सुजानपुर के रहने वाले 55 साल के सुनील मलिक यूपी पुलिस में तैनात दरोगा ब्रजमोहन पाल का फोटो लगा बैनर लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मदद मांगने के लिए पहुंचे थे. बैनर में दारोगा की तस्वीर के नीचे सुनील ने अपनी समस्या लिख रखी थी.

सुनील का आरोप है कि उनका एक प्लॉट है. इस पर दारोगा ने कब्जा कर रखा है. सुनील का कहना है कि मामले की जांच भी हो चुकी है और दारोगा जांच में दोषी पाया गया था, जिसके बाद दारोगा को लाइन हाजिर भी किया गया था. इसके बाद भी दारोगा बृजमोहन पाल प्लॉट से कब्जा खाली नहीं कर रहा है.

सुनील का कहना है कि वर्तमान में दारोगा बृजमोहन पाल की तैनाती लखनऊ में है. सुनील कहते हैं कि मैं इस संबंध में पीएम, राष्ट्रपति, सीएम, डीजीपी ऑफिस में भी शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिल रही है. दारोगा मेरी जमीन पर कब्जा जमाए बैठा हुआ है और मैं दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा हूं. मुझे कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है. 

Advertisement

पुलिस कमिश्नर स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement