प्रचंड गर्मी में धूनी रमाकर तपस्या... संभल के बाद बिजनौर के बाबाजी का वीडियो आया सामने

तपती गर्मी में बाबाजी को इस हालत में देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे हैं. गौरतलब है कि ऐसा ही मामला संभल जिले से आया, जहां 'अग्नि तपस्या' कर रहे एक बुजुर्ग साधु की मौत हो गई. 

Advertisement
बिजनौर: तपती धूप में तपस्या करते बाबाजी बिजनौर: तपती धूप में तपस्या करते बाबाजी

संजीव शर्मा

  • बिजनौर,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

भीषण गर्मी के बीच खुले आसमान में आग जलाकर तपस्या कर रहे यूपी के बिजनौर के एक बाबाजी सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने चारों तरफ गोल घेरे में आग जला रखी है और खुद उसके बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं. तपती गर्मी में उन्हें इस हालत में देखकर हर कोई दंग रह जा रहा है. दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे हैं. गौरतलब है कि ऐसा ही मामला संभल जिले से आया था, जहां 'अग्नि तपस्या' कर रहे एक बुजुर्ग साधु की मौत हो गई थी. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला धामपुर तहसील के ग्राम नरेलीपुर बाकरा बाद का है, जहां महाराज मंगल नाथ अपने चारों ओर आग जलाकर भीषण गर्मी और तपती धूप में 41 दिवसीय 'अग्नि तपस्या' कर रहे हैं. उनको देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सैकड़ों लोग उन्हें तपस्या करते देखने गांव आ रहे हैं.   

ये भी पढ़ें- संभल: प्रचंड गर्मी के बीच आग जलाकर तपस्या कर रहे 'पागल बाबा' की मौत, SDM ने दी थी इजाजत

महाराज मंगल नाथ की ये तपस्या 10 मई से शुरू हुई थी, जो आगामी 20 जून तक चलेगी. इस दौरान वो धूप-गर्मी में जलती आग के पास बैठकर साधना में लीन रहेंगे. उन्हें देखने आए लोगों का कहना है कि जहां इस प्रचंड गर्मी में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है वहीं बाबाजी देश-प्रदेश और इलाके में अमन-चैन व खुशी कायम रहे इसके लिए खुले आसमान के नीचे तपस्या कर रहे हैं. 

Advertisement

स्थानीय लोगों का दावा है कि महाराज मंगल नाथ जब से उनके गांव में आए हैं, सुख-शांति और खुशहाली का माहौल हो गया है. बाबाजी इसी कामना के साथ कठिन तप पर बैठे हुए हैं. हालांकि, उनकी ये 'अग्नि तपस्या' देखकर उनकी सेहत को लेकर भी लोगों को फिक्र हो रही है. क्योंकि, गर्मी के चलते बाबाजी की तबीयत खराब होने की आशंका है.   

संभल में बाबाजी की मौत 

ऐसा ही मामला संभल जिले से आया है, जहां धूनी जलाकर तपस्या कर रहे एक बुजुर्ग संत (पागल बाबा) की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, भीषण गर्मी से राहत दिलाने, नशा मुक्ति और विश्व शांति के लिए वो तपस्या कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

संभल में साधु की मौत

वह 23 मई से धूनी रमाकर तपस्या कर रहे थे. उन्होंने तपस्या के लिए प्रशासन से अनुमति भी ली थी. लेकिन तापमान बढ़ने से उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके कारण बाद में बाबाजी की मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement