नोएडा में LLB के छात्रों पर लाठी डंडों से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एलएलबी का छात्र सौरभ डबास 30 जनवरी की शाम चार बजे अपने दोस्त युग डागर के साथ अपनी गाड़ी लेकर खाना खाने जा रहा था. इसी दौरान हाथ में लाठी-डंडे लेकर आए दबंग युवकों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी तोड़ दी. जान से मारने की नीयत से छात्रों के सिर पर वार किया गया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दबंगों के एक गुट ने छात्रों के ऊपर हमला कर दिया. इसमें दो छात्र घायल हो गए. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास का है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक लाठी-डंडों के साथ गाड़ी सवार दो छात्रों को पीट रहे थे. बताया जा रहा है कि एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एलएलबी का छात्र सौरभ डबास 30 जनवरी की शाम चार बजे अपने दोस्त युग डागर के साथ अपनी गाड़ी लेकर खाना खाने जा रहा था. 

Advertisement

जान से मारने की नीयत से किया हमला 

जैसे ही दोनों एशियन लॉ कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तभी कुछ लड़के हाथों में डंडा लिए उनकी गाड़ी के पास आ गए. इसके बाद उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उनके सिर पर डंडे से वार किया. पीड़ितों का आरोप है कि दबंग युवकों ने उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला किया था. 

दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार- पुलिस 

इस दौरान एक व्यक्ति ने पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली. उसका विडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस मामले के एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना दो दिन पुरानी है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मौके पर शांति है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement