नोएडा: पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, कुत्ते को बिस्कुट खिलाने के विवाद में घोंपा था चाकू

नोएडा में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद बदमाश को पकड़कर ले जाती पुलिस. (Photo: Bhupendra chaudhary/ITG) एनकाउंटर के बाद बदमाश को पकड़कर ले जाती पुलिस. (Photo: Bhupendra chaudhary/ITG)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

नोएडा के सर्फाबाद गांव में कुत्ते को बिस्कुट खिलाने के मामूली विवाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाश की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद की गई है. दरअसल सोमवार देर शाम एक निजी अखबार के फोटो जर्नलिस्ट प्रमोद शर्मा पर दीपक नामक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-113 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

इस हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर SHO, ACP, ADCP और DCP समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए और साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार जिला अस्पताल में इकट्ठा हो गए. जानकारी के अनुसार प्रमोद शर्मा देर शाम अपने दफ्तर से घर लौटे थे. जैसे ही वह सर्फाबाद स्थित अपने घर के बाहर कार में पहुंचे, तभी दीपक ने गाड़ी के खुले शीशे से अंदर हाथ डालते हुए चाकू से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार के अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, नोएडा STF ने 50 हजार के इनामी डब्लू यादव को किया ढेर

गनीमत रहा कि चाकू गर्दन के नीचे लगा. हालांकि, इस हमले से प्रमोद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया था. सर्फाबाद चौकी प्रभारी विशाल गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटीं. देर रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से घायल हुआ, युवक दीपक ही निकला.

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पर पहले से करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, अस्पताल में इलाज के बाद मंगलवार को पत्रकार प्रमोद शर्मा को छुट्टी दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement