नोएडा: 15 वर्षीय छात्रा लापता, मां ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ दर्ज कराया अपहरण का मामला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला ने एक ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला ने एक ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बच्ची की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्ची की तलाश कर ली जाएगी.  इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला ने एक ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने शनिवार रात शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 8 जुलाई से घर से लापता है.

यह भी पढ़ें: '5 लाख दे नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा', Kanpur में दारोगा ने साथियों संग व्यापारी को किया किडनैप, रुपये वसूलने के बाद छोड़ा

अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि प्रियांशु नाम का एक युवक, जो उसकी बेटी को पढ़ाने के लिए घर आता था. उसे वही बहला-फुसलाकर ले गया है. सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किडनैपिंग के बाद 13 साल के रोहित की मिली लाश, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

शिकायत के बात पुलिस ने टीचर के घर पर भी तलाशी की. लेकिन कुछ पता नहीं चला है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्रा की तलाश कर ली जाएगी. सर्च के लिए पुलिस टीम के अलावा सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement