नोएडा में नकली पुलिस की असली पुलिस से हो गई मुठभेड़... गोली लगने से एक घायल

नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब असली पुलिस की मुठभेड़ एक ऐसे बदमाश से हो गई, जो खुद को यूपी पुलिस का जवान बताकर लोगों से वसूली कर रहा था. पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश में आरोपी ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. गिरफ्त में आए इस फर्जी पुलिसकर्मी के पास से असलहा, वर्दी, बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई है.

Advertisement
एनकाउंटर के दौरान आरोपी गिरफ्तार. (Photo: Screengrab) एनकाउंटर के दौरान आरोपी गिरफ्तार. (Photo: Screengrab)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में असली पुलिस की नकली पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से नकली पुलिसकर्मी घायल हो गया. आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से वसूली करता था. मुठभेड़ के बाद घायल नकली पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि फेस- 3 थाना क्षेत्र में टीपीनगर चौराहे पर पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता नजर आया.

Advertisement

पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा. कुछ संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. खुद को घिरता देख आरोपी ने गढ़ी गोलचक्कर की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है.

यह भी पढ़ें: '5 लाख दे नहीं तो एनकाउंटर कर दूंगा', Kanpur में दारोगा ने साथियों संग व्यापारी को किया किडनैप, रुपये वसूलने के बाद छोड़ा

पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित उर्फ सुक्के निवासी मेरठ के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी बताता था और लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी वसूली करता था. आरोपी ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे वसूलता था.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से .315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, यूपी पुलिस की वर्दी, एक फर्जी नंबर प्लेट और एक बाइक बरामद की है. फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement