भैया प्लीज रोक दो... बच्चों की चीख-पुकार अनसुनी कर तेज रफ्तार में भगाता रहा कैब ड्राइवर, नोएडा का वीडियो वायरल

नोएडा में एक कैब चालक पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता दिखा, जिसका वीडियो वायरल हो गया. कैब में सवार परिवार डर के माहौल में था और एक बच्चा रो रहा था.

Advertisement
नोएडा में पुलिस से बचने को कैब ड्राइवर की खतरनाक ड्राइविंग (Photo: Screengrab) नोएडा में पुलिस से बचने को कैब ड्राइवर की खतरनाक ड्राइविंग (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में एक कैब चालक द्वारा पुलिस से बचने के लिए की गई खतरनाक ड्राइविंग का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कैब के अंदर बैठा परिवार डरा-सहमा दिख रहा है और एक बच्चे के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है.

Advertisement

क्या है मामला

पीड़ित संजय मोहन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स सोसायटी में रहते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने कैब बुक की थी. घटना पर्थला ब्रिज के पास की है.

पीड़ित का आरोप

पीड़ित के मुताबिक, कैब चालक ने उनकी बार-बार की गुहार के बावजूद गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की और लापरवाही से ड्राइव करता रहा. इसी दौरान गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिसमें संजय मोहन और उनकी पत्नी को हल्की चोटें आईं. हालांकि बच्ची सुरक्षित रही, लेकिन वह इस घटना से बुरी तरह डर गई.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा पुलिस अलर्ट, दिल्ली बॉर्डर से भीड़भाड़ वाले इलाकों तक कड़ी निगरानी

पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था चालक

Advertisement

बताया जा रहा है कि पुलिस चेकिंग के दौरान कैब चालक के पास गाड़ी के पूरे कागजात नहीं थे. इसी कारण वह पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा.

शिकायत अभी तक नहीं

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कस्टडी में ले लिया गया है. साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया. ड्राइवर पर 29, 250 रुपये का जुर्माना ठोका गया है.

इनपुट: भूपिंद्र

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement