ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी, पति-सास के बाद जेठ और ससुर भी गिरफ्तार

निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी की है. अब ससुर सत्यवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले पुलिस ने जेठ रोहित, पति विपिन और सास को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में रोहित भाटी. (Photo: Arvind Ojha/ITG) पुलिस गिरफ्त में रोहित भाटी. (Photo: Arvind Ojha/ITG)

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में पुलिस ने ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में ये चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले पुलिस ने जेठ रोहित भाठी को गिरफ्तार किया था. जबकि पति विपिन और सास की गिरफ्तारी रविवार को हुई थी. सभी के खिलाफ 22 अगस्त को थाना कासना में तहरीर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी. सुसर की गिरफ्तारी के बाद नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

Advertisement

रविवार को पुलिस की निक्की के पति विपिन के साथ मुठभेड़ भी हो गई थी. पुलिस द्वारा जब उसे ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था. तभी पुलिस टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर वह भागने लगा. वहीं, जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लग गई.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे सास-ससुर... बहन कंचन ने खोले कई राज

पिटाई के बाद पति ने लगा दी थी आग

पुलिस की गोली लगते ही विपिन गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, विपिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी सास को भी गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

आपको बता दें कि दहेज की मांग को लेकर निक्की की पहले पति ने पिटाई की थी और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी. निक्की को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मामले को लेकर निक्की की बड़ी बहन ने उसके पति, सास और जेठ पर एफआईआर दर्ज कराई थी. 

यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में पति जख्मी, सास अरेस्ट... जानिए इस केस में अब तक क्या हुआ?

2016 में निक्की की विपिन से हुई थी शादी

घटना के बाद निक्की के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि ससुराल वालों की मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं. उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये दहेज मांगना शुरू कर दिया था. 2016 में दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी, निक्की की शादी विपिन भाटी से और कंचन की शादी रोहित भाटी से हुई थी.

शादी में उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार मांगी. हमने उन्हें दे दी, और फिर उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल मांगी, जो हमने दे दी. हालांकि इसके बावजूद भी उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं और उसके बाद उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए.

Advertisement

दोनों भाई काम नहीं करते थे. शादी के बाद से ही वे पैसे मांगते रहे. कभी कहते थे कि अपनी मर्सिडीज़ हमें दे दो, तो कभी हमारी स्कॉर्पियो मांगते थे. मैंने अपनी बेटी को ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की क्योंकि विपिन के पास कोई काम नहीं था. फिर उसने पार्लर से पैसे चुराने शुरू कर दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement