उत्तर प्रदेश के मऊ में जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी. इसके बाद मृतक का भाई और भतीजा मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेज दिया. फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामला मधुबन थाना क्षेत्र के तहसील स्थित कस्बे का है. यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब दो सगे भाइयों ने जमीनी विवाद में मारपीट की. इसके बाद भतीजे ने लोहे के रॉड से चाचा के सिर पर वार करके हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कहां छुपा है.
जमीन के बंटवारे के विवाद में हुई हत्या- पुलिस
मामले में मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया, "मंगलवार की शाम को दो सगे भाई अभिमन्यु राजभर और लक्ष्मण राजभर के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ. इसमें अभिमन्यु राजभर की मौत हो गई है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर शांति का माहौल बना है.
खेत पर काम करने गई महिला का मिला शव
उधर, उत्तर प्रदेश बागपत में एक महिला की खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. महिला की सास ने बताया कि उसकी बहू सोमवार की सुबह खेतों के लिए निकली थी. जब वह काफी देर तक नहीं लौटी, तो उसने बहू को ढूंढना शुरू किया. फिर खेतों में उसकी लाश पड़ी मिली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
दुर्गा किंकर सिंह