महोबा: गरबा नाइट पर महिलाओं ने भक्ति-शक्ति का दिया परिचय, डांस फ्लोर किया धमाल

महोबा में गरबे और डांडिया डांस की धूम मची हुई है. राधा रानी ग्रुप की महिलाओं ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती हैं. जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो. 

Advertisement
गरबा नाइट पर महिलाओं ने जमकर किया डांस गरबा नाइट पर महिलाओं ने जमकर किया डांस

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में गरबे और डांडिया डांस की धूम मची हुई है. जिले के कई हिस्सों के देवी पंडालों में जमकर डांडिया खेला जा रहा है. जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति, शक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दे रही हैं. महिलाओं ने इसकी लंबे समय से तैयारी की हुई थी.  

Advertisement

इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती हैं. जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है. राधा रानी ग्रुप की महिलाओं ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती हैं. जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो. 

 

नवरात्रि पर्व पर गरबा एवं डांडिया डांस का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मामता यादव, अंशु शिवहरे, दिलासा सौरभ तिवारी, पुष्पा अनुरागी, उमा नगायच मौजूद रही. कार्यक्रम की शुरूआत मां चंद्रिका की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन और मां दुर्गा की स्तुति के साथ शुभारंभ हुआ. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक जुट होकर डांडिया और गरबा में झूमती नजर आईं. महोबा के डांडिया कार्यक्रम में संस्कृति नृत्य की झलक देखने को मिली. 

Advertisement

राधा रानी ग्रुप की महिलाओं ने डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया 

राधा रानी ग्रुप की महिलाओं ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती है. जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement