UP: पति के अत्याचार से आहत मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, निदा खान से बनी वेदिका सिसोदिया

गाजियाबाद की 22 वर्षीय मुस्लिम महिला निदा खान ने पति और समाज के उत्पीड़न से आहत होकर हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू रक्षा दल की मदद से वैदिक रीति से अनुष्ठान कर वह वेदिका सिसोदिया बनी. महिला का कहना है कि अब उसे आत्मिक शांति और सुरक्षा की अनुभूति हो रही है और उसे सनातन धर्म में नया जीवन मिला है.

Advertisement
मुस्लिम महिला धर्म बदलकर बनी हिंदू मुस्लिम महिला धर्म बदलकर बनी हिंदू

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

गाजियाबाद की रहने वाली 22 वर्षीय मुस्लिम महिला निदा खान ने पति और ससुराल वालों के अत्याचार से परेशान होकर हिंदू धर्म को अपनाया है. हिंदू रक्षा दल की मदद से वैदिक रीति-रिवाजों के साथ उसका घर वापसी अनुष्ठान संपन्न हुआ. अब उसने अपना नया नाम वेदिका सिसोदिया रखा है.

वेदिका ने बताया कि उसके पति ने शादी से पहले अपनी उम्र और पहली शादी की जानकारी छिपाई. जब सच्चाई सामने आई और उसने विरोध किया, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. समाज और घरवालों ने भी उसका साथ नहीं दिया. इससे आहत होकर उसने आत्महत्या तक का प्रयास किया था.

Advertisement

निदा खान धर्म बदलकर बनी वेदिका सिसोदिया

हिंदू धर्म अपनाते समय वेदिका भावुक हो गई और बताया कि अब उसे सनातन धर्म में आत्मिक शांति मिल रही है. उसका कहना है कि यहां बहन-बेटियों को सम्मान मिलता है, जबकि उसके पूर्व धर्म में उसे अपमान और हिंसा का सामना करना पड़ा.

धार्मिक विधियों के साथ लड़की का धर्म परिवर्तन कराया

हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी और सदस्य गौरव सिसोदिया ने बताया कि वेदिका खुद उनके पास मदद मांगने आई थी. अब वह उनके संगठन से जुड़ चुकी है और गौरव सिसोदिया ने उसे अपनी बेटी की तरह अपना लिया है. वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधियों के साथ उसका धर्म परिवर्तन कराया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement