उन्नाव की 'कातिल' बीवी... शीबा ने पहले पति को छोड़ इमरान से किया निकाह, फिर सऊदी से लौटे फरहान के प्यार में पड़ गई, विरोध पर रची खूनी साजिश

Unnao News: मृतक इमरान की पत्नी शीबा ने अपने प्रेमी फरहान के साथ मिलकर पूरा षडयंत्र रचा था. जिसके बाद फरहान ने अपने साथी रफीक संग इमरान की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया. पत्नी शीबा के प्रेम संबंध का विरोध करने पर पति इमरान का कत्ल हुआ. 

Advertisement
उन्नाव पुलिस की गिरफ्त में शीबा और फरहान उन्नाव पुलिस की गिरफ्त में शीबा और फरहान

सूरज सिंह

  • उन्नाव ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

यूपी के उन्नाव में एक पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी. वारदात को छुपाने के लिए घरवालों को फर्जी कहानी बताई. हालांकि, घटना के तीन दिन बाद अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, प्रेमी के एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है. 

दरअसल, 7 जुलाई की सुबह अचलगंज पुलिस को कंचनखेड़ा पुलिया के नीचे गंदे नाले से गर्दन कटा एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. बाद में शव की शिनाख्त गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी इमरान उर्फ काले के रूप में हुई. पुलिस ने मामले में जब गहनता से जांच पड़ताल की तो हत्या का कारण जानकर हैरान रह गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रैपिडो वाले से था अफेयर... विरोध किया तो मां और प्रेमी संग मिलकर बेटी ने कर दी पिता की हत्या, झील में फेंका शव

पुलिस के मुताबिक, मृतक इमरान की पत्नी शीबा ने अपने प्रेमी फरहान के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था. फरहान ने अपने साथी संग इमरान की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया. पत्नी शीबा के प्रेम संबंध का विरोध करने पर पति इमरान का कत्ल हुआ. 

जानिए पूरी कहानी 

शीबा ने इमरान से दूसरी शादी की थी. उसकी पहली शादी तीन साल पहले सफीपुर में एक व्यक्ति हुई थी. लेकिन पहले पति को छोड़कर शीबा इमरान के साथ रहने लगी थी. दोनों के एक बेटी है. इमरान ई रिक्शा चलाता था और नशे का आदी हो गया था. जो भी पैसे कमाता सब नशे में फूंक देता था.  जिस वजह से पत्नी शीबा से उसका लड़ाई-झगड़ा होने लगा.  6 महीने पहले वह नाराज होकर अपने मायके में चली गई, जहां उसकी मुलाकात सऊदी से लौटे फरहान से हुई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जालौन: पति-बच्चों को छोड़ जिस प्रेमी संग भागी पुष्पा, उसी ने शराब पिला कर दी हत्या, नैनीताल की झील में मिली लाश

फरहान शीबा की सारी जरूरतें पूरी करने लगा. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध हो गए. इस बीच फरहान सऊदी लौट गया लेकिन दोनों में फोन पर बात होती रही. 18 जून को फरहान अपने साथी रफीक के साथ फिर लौट आया. शीबा व फरहान का मिलना-जुलना शुरू हो गया. यह बात पति इमरान को पता चली तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी. साथ ही मायके से ससुराल चलने का दबाव बनाया. 

इसलिए शीबा और फरहान ने इमरान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. घटना वाले दिन फरहान इमरान को अपने साथ ले गया था. वहां इमरान को नशे में करने के बाद धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को गंदे नाले में फेंक कर फरार हो गया. 

पुलिस ने कॉल डिटेल और सर्विलांस के माध्यम से वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि बारीकी से जांच की गई तो इमरान की हत्या का कोई मजबूत कारण नहीं मिला. क्योंकि, मृतक इमरान ई रिक्शा चालक था, रोज कमाता खाता था. ऐसे में उसकी पत्नी शीबा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई और जांच की गई, तो सच्चाई सामने आ गई.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: आगरा: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, शव को फंदे से लटकाया... 8 बीघा जमीन के लिए मर्डर की खौफनाक कहानी

पत्नी शीबा की एक नंबर पर घंटों-घंटों बात होती थी और वह नंबर उसी थाना क्षेत्र के तुर्किया बदरका गांव निवासी फरहान उर्फ चुन्ना का था. पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया कि उसके और शीबा के प्रेम संबंध थे, जिसका इमरान विरोध करता था. इसी खुन्नस में उसे रास्ते से हटा दिया. 

फरहान ने बताया कि उसने अपने साथी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली से इमरान को शराब पीने के लिए कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुलाया था. पहले उसे चरस पिलाई फिर ज्यादा नशे में करने के लिए शराब पिलाई, इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर कंचनखेड़ा पुलिया के पास ले गया. वहां बाइक से उसे जमीन पर पटक दिया और गर्दन को चाकू से काटकर शव को गंदे नाले में फेंक दिया. आलाकत्ल  चाकू को वहीं झाड़ियों में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने चाकू बरामद कर हत्यारोपी पत्नी शीबा, उसके प्रेमी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब एक अन्य आरोपी रफीक की तलाश की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement