Basti: महज 200 रुपये के लिए हुआ विवाद, चाचा ने कर दी भतीजे की हत्या

बस्ती में महज 200 रुपये लिए चाचा ने रिश्ते में लगने वाले भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को गांव के रहने वाले प्रदीप का उसकी चचेरी सास से 200 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. इस पर मेरे पति ने बीच बचाव किया था.

Advertisement
हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां महज 200 रुपये के लिए चाचा ने रिश्ते में लगने वाले भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह घटना नगर थानाक्षेत्र के गांव कुड़ी है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी की शाम करीब साढ़े बजे गांव के रहने वाले प्रदीप का उसकी चचेरी सास से 200 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. प्रदीप रुपये लौटाने से इनकार कर रहा था.

सूरज ने किया था बीच-बचाव, रुपए लौटाने को कहा था 

विवाद को बढ़ता देखे पति सूरज ने बीच बचाव किया और प्रदीप से रुपये लौटाने लिए कहा. इस पर प्रदीप गुस्सा गया और उसने चाकू से सूरज पर हमला कर दिया. इसमें सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

मामले में आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार- एसपी

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया 14 फरवरी को 200 रुपये के लिए सूरज नाम के शख्स की हत्या कर दी गई. जांच के दौरान पता चला कि शराब के लिए रुपये मांगने पर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी ने रिश्ते में लगने वाले भतीजे पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement