Love marriage के खिलाफ थे दादा, पोती ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

यूपी के हरदोई जिले में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पोती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के दादा हम दोनों की शादी के खिलाफ थे. इसी वजह से दादा की हत्या कर दी.

Advertisement
बुजुर्ग की हत्या के आरोप में 23 साल का युवक अरेस्ट बुजुर्ग की हत्या के आरोप में 23 साल का युवक अरेस्ट

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की पोती के प्रेमी में हत्या को अंजाम दिया था, जबकि परिजनों ने जमीनी रंजिश के चलते गांव के प्रधान पति और उसके परिवार के 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. 

Advertisement

पुलिस की तफ्तीश के बाद चारों नामजद आरोपियों को बरी कर दिया गया है. हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए पोती के प्रेमी ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के दादा हमारी शादी के राजी नहीं हो रहे थे. प्रेमिका की शादी भी कहीं और तय कर दी गई थी. शादी रोकने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. 

आरोपी ने आगे बताया कि तिलक वाले दिन उसने प्रेमिका के साथ मिलकर दादा की हत्या का प्लान बनाया और फिर मौका पाकर रात के समय दादा की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से भाग गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी अतुल सिंह चौहान (23) बकौरा गांव का रहने वाला है, उसने प्रेमिका के साथ मिलकर बुजुर्ग मोतीलाल की प्लानिंग की थी और फिर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस मामले के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा स्वाट और एसओजी की टीम को भी लगाया गया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पोती का प्रेम प्रसंग एक युवक चल रहा था जो पड़ोस के गांव का रहने वाला है.

Advertisement

बुजुर्ग को दोनों के रिश्ते पर ऐतराज था.  24 फरवरी को उसकी प्रेमिका का तिलक होना था.  प्रेमिका की शादी टालने के लिए उसने बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का प्लान बनाया और रात को प्रेमिका के घर जाकर रात में सोते समय मोतीलाल की हत्या कर दी. 

इस मामले पर हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 23 फरवरी को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. मृतक को पीछे से गोली मारी गई थी. मृतक के परिजनों ने गांव के ही प्रधान और उनके परिजनों को आरोपी बनाया था लेकिन जांच के दौरान मृतक की पोती का प्रेमी ही हत्यारा निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement