शराब पीने से किया इनकार, तो गांव के दबंगों ने बुजुर्ग की ईट-पत्थरों से कुचलकर कर दी हत्या

हरदोई जिले में गांव के कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग की ईंट, पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सोमवार रात वह खेत में तैयार हो रही मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गए थे. इस दौरान गांव के तीन दबंग खेत पर पहुंच गए और जबरन श्रीपाल को शराब पिलाने की कोशिश करने लगे.

Advertisement
बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (फाइल-फोटो) बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या (फाइल-फोटो)

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गांव के कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग की ईंट, पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दबंग जबरन बुजुर्ग को शराब पिला रहे थे. जब उसने शराब पीने से मना किया तो तीनों बदमाश बुजुर्ग को पकड़कर खेत में ले गए जहां उसकी बेहरमी से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है. यह घटना सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ौरा गांव में हुई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. 

बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

बताया जा रहा है कि बड़ौरा गांव निवासी श्रीपाल (70) खेती करते थे. सोमवार रात वह खेत में तैयार हो रही मूंगफली की फसल की रखवाली के लिए गए थे. इस दौरान गांव के ही भन्नू सिंह, केपी सिंह और वेदराम खेत पर पहुंच गए. आरोप है कि इन्होंने श्रीपाल को घसीटते हुए अपने घर में ले गए. जहां तीनों ने शराब पीने के बाद श्रीपाल को भी जबरन शराब पिलाई.

Advertisement

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

श्रीपाल ने शराब पीने से इनकार कर दिया और इनका आपस में विवाद शुरू हो गया. आरोपियों ने ईंट से सिर और चेहरा पर वार कर श्रीपाल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. 

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

इस घटना पर एएसपी दुर्गेश सिंह का कहना है कि यह घटना ग्राम बडोरा की है, थाना सवायजपुर के रहने वाले बुजुर्ग श्रीपाल (70) की गांव के कुछ लोगों ने ईंट, पत्थर मारकर हत्या कर दी. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement