हरदोई: गणेश विसर्जन के दौरान हुई नाबालिग से छेड़छाड़, मुठभेड़ के बाद आरोपी अरेस्ट

हरदोई में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को पिहानी कस्बे में गणेश महोत्सव के विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. जहां नाबालिग भी गई हुई थी, इस दौरान इलाके के रहने वाले एक युवक ने उसके के साथ छेड़खानी की थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने किया खुदकुशी का प्रयास छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने किया खुदकुशी का प्रयास

प्रशांत पाठक

  • हरदोई ,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. समय रहते मां ने देख लिया और दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा. लड़की को तुरंत ही मेडिकल कॉलेज लेकर गए. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए लड़की को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. यह मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र का है. 

Advertisement

घटना के समय उसकी मां घर में मौजूद थी. मां ने जब बेटी को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो कमरे में पहुंची और शोर मचाया. परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने किशोरी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. 

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने फांसी लगाने का किया प्रयास 

बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को पिहानी कस्बे में गणेश महोत्सव के विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. जहां नाबालिग भी गई हुई थी, इस दौरान इलाके के रहने वाले एक युवक ने उसके के साथ छेड़खानी की. मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया और उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अफजल का धारा 151 के तहत चालान किया था. उसे तहसील शाहाबाद में एसडीएम कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था. 

Advertisement

आरोपी ने रिवॉल्वर छीन कर फरार होने की कोशिश करी

रास्ते में थाना मझिला बॉर्डर पर अहेमी गांव के निकट जानवरों का झुंड सामने आ गया. पुलिस की गाड़ी रुकते ही अफजल ने मुख्य आरक्षी की सरकारी रिवॉल्वर छीनी और गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अफजल दाहिने पैर में पुलिस की गोली और वो घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शक्ति कार्रवाई की जाएगी.



 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement