पहले अश्लील कमेंट फिर लड़की का हाथ पकड़ने की कोशिश, मेरठ में युवकों पर केस दर्ज

दो युवकों पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपी युवक कई बार बीच रास्ते पर उसे परेशान करते थे. सोमवार रात को भी युवकों ने छात्रा पर कमेंट कर हाथ पकड़ने की कोशिश की. इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में छात्रा ने दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि युवक लड़की पर अश्लील कमेंट करते थे और बीच रास्ते पर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. परेशान छात्रा ने युवकों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर के एल ब्लॉक चौराहे का है. यहां पड़ोस में रहने वाले दो युवक काफी समय से कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से छेड़छाड़ करते थे.

Advertisement

पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताई आपबीती

मगर, लोक लाज के डर से छात्रा ने किसी से इस बात की शिकायत नहीं की. 25 सितंबर रात को लड़की घर से किसी काम के लिए बाहर जा रही थी. इस दौरान बीच रास्ते में एक युवक ने उस पर अश्लील कमेंट किया और उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की. इससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को रोते हुए आपबीती बताई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्र के घरवालों को बुलाकर घटना की जानकारी दी. फिर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दर्ज की.

परेशान होकर पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक एक छात्रा से अक्सर छेड़छाड़ करते थे. कई बार बीच रास्ते पर उसे परेशान करते थे. छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर पीड़िता ने खुद ही थाने पहुंचकर दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

इसके बाद पुलिस ने मौके पर परिजनों को बुलाया और मनचलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement