ट्यूशन जाते समय 9वीं क्लास की छात्रा पर तलवार से हमला, लोगों ने पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंपा

गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में एक नाबालिग छात्रा पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि लड़की गुरुवार को करीब शाम 4 बजे घर से ट्यूशन जा रही थी. तभी अचानक हमला करने वाला शौकीन पीछे से तलवार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
छात्रा पर तलवार से हमला छात्रा पर तलवार से हमला

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में एक नाबालिग छात्रा पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती है और वो घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थी. एक 35 वर्षीय युवक ने उस पर तलवार से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

मोदीनगर के जगतपुरी इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा गुरुवार को करीब 4 बजे घर से ट्यूशन जा रही थी. तभी अचानक हमला करने वाला शौकीन पीछे से तलवार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया.  जिसमें नाबालिक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए जिसमें वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. घटना की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 

 

9वीं की छात्रा पर तलवार से हमला

छात्रा के पिता संजय ने बताया कि उन्हें विवाद के बारे में पता नहीं है. ये तो लड़की को ही पता होगा. उसके ऊपर पीछे से तलवार से हमला किया गया है. मोहल्ले वालों ने देखा तो आरोपी पर ईंट मारी. इसके बाद वो भागने लगा, लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी साथ में काम करता था. घर आता-जाता था. खाना भी कभी-कभी साथ खा लेता था. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

वहीं पुलिस के अनुसार शौकीन नाम के शख्स ने एक नाबालिक बच्ची पर धारदार हथियार से हमला किया है. जांच के दौरान पता चला कि शौकीन बच्ची के पिता के साथ ही काम करता है और घर आना-जाना भी साथ है. बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement