यूपी सरकार के मंत्री का गुस्सा, अफसरों को लगाई फटकार, बोले- 16वें मिनट में तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेजता हूं, VIDEO

उत्तर प्रदेश के हरदोई में उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे. इस दौरान विभाग का एक कर्मचारी गायब मिला तो उन्हें गुस्सा आ गया. इसके बाद उन्होंने फोन पर ही निलंबन का आदेश दे दिया, साथ ही अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह. उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह.

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह हरदोई में आलू किसानों की समस्या को लेकर कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. बैठक के बाद वे कोल्ड स्टोरेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां विभागीय कर्मचारी की ड्यूटी लगी थी. जब मौके पर कोई कर्मचारी नहीं मिला तो मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने फोन पर ही कर्मचारी को निलंबित करने और लखीमपुर के जिला उद्यान अधिकारी को बैड एंट्री देने का आदेश दे दिया.

Advertisement

इसी के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी आपत्तिजनक भाषा में फटकार लगाई. इस पूरे मामले का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, 'DHO लखीमपुर, मैं सांडी में इस कोल्ड स्टोर पर हूं, तुम्हारा कर्मचारी गायब है. 15 मिनट में उस कर्मचारी का Suspension लेटर मुझे भेजो, नहीं तो 16वें मिनट में मैं तुम्हारा भेजता हूं.'

यहां देखें Video

मंत्री के सामने आलू किसानों ने लगा दिया शिकायतों का अंबार

मंत्री के कोल्ड स्टोर पहुंचते ही वहां मौजूद आलू किसानों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया. वहां तैनात उद्यान विभाग का कर्मचारी भी अनुपस्थित मिला, जिसके बाद मंत्री का पारा चढ़ गया. उन्होंने DHO लखीमपुर को खरी खोटी सुनाई और अनुपस्थित कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए. इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनकर मंत्री जी का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने DHO हरदोई को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. 

Advertisement

बीते दिनों अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि अबकी बार आलू गिराएगा सरकार. इसके बाद से आलू किसानों की बदहाली को लेकर राजनीति गरमा गई. आलू किसानों की परेशानियों का निस्तारण करने के लिए सरकार ने भी आनन-फानन में अपने मंत्रियों और विभाग के अफसरों को मैदान में उतार दिया.

सेहत ठीक न होने के बाद भी समीक्षा करने पहुंचे मंत्री

सेहत ठीक न होने के बाद भी उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह समीक्षा करने आए. विकास भवन में कोल्ड स्टोर मालिकों और अफसरों से जानकारी लेने के बाद मंत्री सांडी के अश्वनी कुमार कोल्ड स्टोर पहुंच गए, जहां उन्हें अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खड़े किसानों का सामना करना पड़ा. पहले किराया दो, फिर आलू का भंडारण होगा, जैसी शिकायतें सामने आईं. 

इसके बाद मंत्री ने मौके से ही डीएचओ लखीमपुर को फोन कर खरी खोटी सुनाई और कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने DHO को भी सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. इसी के साथ कोल्ड स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने का भी फरमान जारी कर दिया. इस मामले का वीडियो किसी ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement