मेरठ: मामूली विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में मंगलवार को मामूली विवाद में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement
मेरठ में युवक की चाकू घोंपकर हत्या. (Photo: Screengrab) मेरठ में युवक की चाकू घोंपकर हत्या. (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

मेरठ में मंगलवार शाम मामूली विवाद के बाद एक युवक की चाकू से घोंपकर हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश कर रही है.

दरअसल ये मामला मेरठ के थाना परतापुर के मोहिद्दीनपुर गांव का है. जहां ऋतिक नाम के युवक के पिता की टेंट की दुकान है. सोमवार को गांव के ही राजपाल के घर में कोई जन्मदिन का प्रोग्राम था. जिसके लिए टेंट का सामान ऋतिक के पिता की दुकान से गया था. मंगलवार को राजपाल का बेटा रोहित टेंट का सामान वापस करने टेंट की दुकान पर गया था और समान रखा जा रहा था, तभी दुकान पर बैठे ऋतिक ने सामान के पैसे मांग लिए. साथ ही टेंट के कुछ सामान को अंदर रखने के लिए कह दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेटी के सामने महिला की चाकू घोंपकर हत्या, गली में सबके सामने खून से सना छुरा लेकर भागा प्रेमी

इस बात पर रोहित नाराज हो गया और दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद रोहित ने ऋतिक के साथ गाली-गलौज कर दी. हालांकि गांव के कुछ लोगों को आता देख रोहित मौके से चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद अपने भाइयों के साथ रोहित टेंट की दुकान पर पहुंचा और ऋतिक पर चाकू से हमला कर दिया. रोहित ने ऋतिक के गले पर चाकू से वार किया, जिससे चाकू ऋतिक के गले में पार हो गया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

घायल ऋतिक को उठाकर सुभारती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया. हत्या से गांव में हंगामा हो गया. आरोपी के घर के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पुलिस को लगी तो कई थानों की पुलिस और एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने हंगामा करने वालों को जैसे-जैसे समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाल कटवाकर आया करो… डांट से चिढ़े छात्रों ने स्कूल डायरेक्टर को चाकू घोंपकर मार डाला

फिलहाल पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में जुटी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि कुर्सी अंदर रखने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परतापुर के मोहद्दीनपुर गांव में ऋतिक नाम के युवक को रोहित नाम के युवक ने चाकू से वार किया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया.

पूछताछ में पता चला है कि ऋतिक की टेंट की शॉप है. रोहित टेंट का सामान रखने आया था और वहां सामान रखने को लेकर इनका विवाद हुआ. इसके बाद रोहित ने ऋतिक पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस की दो टीम आरोपियों की तलाश में लगी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement