हरियाणा के हिसार जिले में एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर की स्कूल कैंपस के अंदर ही चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हैरानी की बात है कि हत्या के आरोपी कोई और नहीं बल्कि स्कूल के ही दो छात्र हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी कथित तौर पर डिसीप्लिन के लिए डायरेक्टर जगबीर सिंह पन्नू के द्वारा डांटे जाने से नाराज थे. वे मौका पाकर स्कूल निदेशक पर कई बार चाकू से वार करने के बाद फरार हो गए. मृतक की उम्र लगभग 55 साल थी.
सीसीटीवी फुटेज में दोनों छात्र स्कूल की इमारत से बाहर भागते हुए दिखाई दिए हैं. हांसी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित यशवर्धन ने बताया कि पुट्ठी गांव निवासी पन्नू को हिसार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि आरोपी लड़के पन्नू के द्वारा स्कूल में ठीक से हेयरकट न कराकर आने पर डांटे जाने से नाराज थे. दोनों आरोपी छात्रों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है, जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है.
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों आरोपी नाबालिग हैं, एसपी ने कहा,'वे कक्षा 11 और 12 के छात्र हैं और बास गांव के हैं, जहां यह घटना हुई थी.' उन्होंने आगे बताया कि स्कूल में काउंसलिंग गतिविधियों के तहत, पन्नू छात्रों को अपने बाल साफ रखने और कमीज टक करके पहनने की सलाह देते थे. और इसके लिए उन्होंने केवल दो आरोपियों को ही नहीं, बल्कि अन्य छात्रों को भी डांटा था.
पुलिस ने कहा कि दोनों छात्रों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही अन्य छात्रों और शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह संभव है कि आरोपी सोशल मीडिया पर किसी गिरोह से प्रभावित हुए हों. घटना के बाद स्कूल परिसर में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इधर, पन्नू के पिता दयानंद ने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
aajtak.in