मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस बार 25 हजार रुपये के इनामी गौकश आबिद को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया. घटना देर रात की है, जब मुंडाली पुलिस ने गौकशी के एक मामले में वांछित चल रहे आबिद को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर मेरठ लाया.
पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में आबिद ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की और पुलिस की फैंटम गाड़ी रुकवाई. इसी दौरान उसने दारोगा की सरकारी पिस्टल चुपचाप निकाल ली और भागने की कोशिश करने लगा.
25 हजार रुपये के इनामी गौकश एनकाउंटर के बाद अरेस्ट
आबिद ने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ में आबिद के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने मौके से सरकारी पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए हैं.
एसपी देहात राकेश कुमार के अनुसार, आबिद पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.
आबिद पर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस ने मुठभेड़ की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
उस्मान चौधरी