मेरठ: 'मां अपने प्रेमी से जबरन मेरी शादी करा रही', नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र की एक 16 साल की नाबालिग किशोरी ने अपनी मां पर जबरन शादी कराने और बंधक बनाकर दुष्कर्म कराने का आरोप लगाया है. किशोरी का कहना है कि मां 45 साल के फिरोज से उसकी शादी कराना चाहती थी. विरोध करने पर उसे कमरे में बंद कर दिया गया. वह किसी तरह जान बचाकर बहन के पास पहुंची और एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी.

Advertisement
किशोरी ने बहन के साथ थाने पहुंचकर मां की शिकायत की  (Photo: Screengrab) किशोरी ने बहन के साथ थाने पहुंचकर मां की शिकायत की (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किशोरी का कहना है कि मां जबरन उसकी शादी 45 साल के अधेड़ शख्स फिरोज से कराना चाहती थी. जब उसने विरोध किया तो मां ने तीन दिन तक उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान फिरोज ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

यह मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. किशोरी ने बताया कि 2010 में उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद से फिरोज का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ. किशोरी का आरोप है कि मां और फिरोज के बीच अवैध संबंध हैं और अब मां उसी से उसकी जबरन शादी कराना चाहती है.

थाने पहुंचकर किशोरी ने मां पर लगाए गंभीर आरोप

किशोरी ने बताया कि जब उसने मना किया तो उसे पीटा गया और फिरोज के साथ कमरे में बंद कर दिया गया. किसी तरह वह जान बचाकर अपनी बड़ी बहन के पास पहुंची. बहन को पूरी घटना बताई और फिर दोनों एसएसपी ऑफिस पहुंचे.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़िता के साथ आई बड़ी बहन ने बताया कि यह घटना 12 तारीख की है और थाना पुलिस से पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बहन ने आरोप लगाया कि मां अपनी नाबालिग बेटी की जिंदगी बर्बाद कर रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अधिकारियों ने जांच की बात कही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement