उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर एक युवक ऐतिहासिक घंटाघर पर चढ़ गया. फिर वहां से खतरनाक स्टंट करने लगा और वीडियो भी बनाने लगा. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने भी बना लिया और वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मेरठ के अबरार नगर निवासी फ़राज़ के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह 'स्पाइडर फ़राज़' नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय है और कई ऊंची इमारतों पर स्टंट करते हुए वीडियो बना चुका है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में चलती Thar की छत पर बैठकर बारिश में किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही महिला पर FIR
युवक के खिलाफ पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज की FIR
क्षेत्राधिकारी (नगर) अंतरिक्ष जैन के अनुसार लिसाड़ी रोड थाने में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के स्टंट न केवल खतरनाक होते हैं, बल्कि ऐतिहासिक धरोहर का अपमान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
आपको बता दें कि युवक जब ऐतिहासिक घंटाघर पर चढ़कर स्टंट कर रहा था और वीडियो बना रहा था. तब लोग भी अचंभित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने वीडियो बना लिया और पुलिस को भी सूचित कर दिया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
उस्मान चौधरी