मेरठ: 'Spider-Man' की पोशाक पहनकर घंटाघर पर चढ़ा, फिर करने लगा स्टंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार- Video

मेरठ जिले में स्पाइडरमैन की पोशाक पहने एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें व्यक्ति ऐतिहासिक घंटाघर पर चढ़कर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा था. हालांकि, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
घंटाघर की बिल्डिंग पर चढ़कर स्टंट करता युवक. (Photo: Screengrab) घंटाघर की बिल्डिंग पर चढ़कर स्टंट करता युवक. (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर एक युवक ऐतिहासिक घंटाघर पर चढ़ गया. फिर वहां से खतरनाक स्टंट करने लगा और वीडियो भी बनाने लगा. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने भी बना लिया और वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मेरठ के अबरार नगर निवासी फ़राज़ के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह 'स्पाइडर फ़राज़' नाम से सोशल मीडिया पर सक्रिय है और कई ऊंची इमारतों पर स्टंट करते हुए वीडियो बना चुका है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में चलती Thar की छत पर बैठकर बारिश में किया स्टंट, वीडियो वायरल होते ही महिला पर FIR

युवक के खिलाफ पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज की FIR

क्षेत्राधिकारी (नगर) अंतरिक्ष जैन के अनुसार लिसाड़ी रोड थाने में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के स्टंट न केवल खतरनाक होते हैं, बल्कि ऐतिहासिक धरोहर का अपमान भी करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि युवक जब ऐतिहासिक घंटाघर पर चढ़कर स्टंट कर रहा था और वीडियो बना रहा था. तब लोग भी अचंभित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने वीडियो बना लिया और पुलिस को भी सूचित कर दिया था. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement