मथुरा: राधा रानी मंदिर जाने वाली सीढ़ियों के पास बना रहा था नॉनवेज खाना, श्रद्धालुओं ने पकड़कर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले

Mathura News: राधा रानी मंदिर जाने वाली नई सीढ़ियों पर एक शख्स के द्वारा देर रात नॉनवेज पकाने का मामला सामने आया है. जैसे ही श्रद्धालुओं को इसकी भनक लगी उन्होंने शख्स की पिटाई कर दी.

Advertisement
मथुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मथुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा ,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

यूपी के मथुरा में राधा रानी मंदिर जाने वाली नई सीढ़ियों पर एक शख्स के द्वारा देर रात नॉनवेज पकाने का मामला सामने आया है. जैसे ही श्रद्धालुओं को इसकी भनक लगी उन्होंने शख्स की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी शख्स को पकड़कर थाने ले आई. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि इस एरिया में मांस-मदिरा प्रतिबंधित है. 

Advertisement

मथुरा पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मंदिर की सीढ़ियों के पास कथित तौर पर मांस पकाते हुए पाए गए एक शख्स की कुछ श्रद्धालुओं ने पिटाई की, जिसे बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम को बरसाना शहर के लाडली मंदिर के बाहर हुई थी. आरोपी शख्स राजस्थान का रहने वाला है. 

मामले में इंस्पेक्टर अरविंद निरवाल ने कहा- राजस्थान का मूल निवासी संजय पिछले कुछ सालों से बरसाना में रह रहा है और मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास भीख मांगता है. वही मंदिर जाने वाली नई बनी सीढ़ियों के पास रात को नॉनवेज पका रहा था. लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. 

बकौल इंस्पेक्टर- आरोपी पर आईपीसी की धारा 295 (पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले कुछ लोगों ने उसे पीट दिया था. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 

Advertisement

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बरसाना को तीर्थ स्थल का दर्जा दिया गया है, जहां मांस-मदिरा प्रतिबंधित है. ऐसे में शख्स की हरकत की वजह से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया है. लोगों ने सवाल उठाए की आखिर इस क्षेत्र में प्रतिबंधित चीजें कैसी मिल सकती हैं. उन्होंने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement