बरेली: डॉक्टर से अफेयर में नर्स का कत्ल, नशे का इंजेक्शन देकर कार से कुचला, खौफनाक साजिश का खुलासा

शादीशुदा डॉक्टर शिवपाल कश्यप ने अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए 22 वर्षीय नर्स को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और फिर गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की. नर्स बिथरी चैनपुर बाईपास पर घायल मिली थी. उसने पुलिस को बयान दिया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अब आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बरेली में पकड़ा गया हत्यारोपी डॉक्टर (Photo- ITG) बरेली में पकड़ा गया हत्यारोपी डॉक्टर (Photo- ITG)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक डॉक्टर ने अपने अवैध संबंध को छुपाने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपनी ही नर्स को इंजेक्शन देकर बेहोश किया, फिर गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement

दरअसल, यह घटना 16 सितंबर की रात लगभग 10:30 बजे हुई. आरोपी डॉक्टर का नाम शिवपाल कश्यप है, जिसे पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया. 22 वर्षीय युवती बिथरी चैनपुर बाईपास पर नग्न और घायल अवस्था में मिली थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसने पुलिस को पूरी घटना बताई. बीते रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टर शिवपाल ने शादीशुदा होने के कारण युवती जो कि उसकी प्रेमिका थी, को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी.

बरेली के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि युवती एएनएम का कोर्स करने के बाद आरोपी डॉक्टर के अस्पताल में काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. डॉक्टर ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अपने परिवार से दूर कर दिया था. डॉक्टर शादीशुदा था और जब उसकी पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो घर में रोज झगड़े होने लगे. युवती लगातार डॉक्टर से शादी करने की जिद कर रही थी. 

Advertisement

शादी से बचने के लिए रची खौफनाक साजिश

जांच में खुलासा हुआ कि युवती के जिद करने पर डॉक्टर ने उसे कोर्ट मैरिज करने का झूठा आश्वासन दिया था. उसने युवती की मांग में सिंदूर भी भरा था. शादी से बचने के लिए डॉक्टर ने एक खौफनाक साजिश रची. 16 सितंबर को उसने युवती को पेट दर्द का बहाना बनाकर अपनी कार में बिठाया. रास्ते में उसने युवती को दो नशे के इंजेक्शन लगाए और फिर उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. 

कपड़े हटाकर भागा आरोपी

डॉक्टर ने युवती को मरा हुआ समझकर उसके कपड़े हटा दिए और उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया. उसका मकसद था कि लोग इसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई हत्या और गलत हरकत समझें. पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर युवती के कपड़े भी बरामद कर लिए.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement