कानपुर: छोटे को स्कूटी ने मारी टक्कर तो बड़े भाई ने स्कॉर्पियो से लिया बदला! गाड़ी आगे-पीछे कर आरोपी को कुचलने की कोशिश

कानपुर के जाजमऊ में छोटे भाई की स्कूटी टकराने के विवाद में बड़े भाई ने दबंगई की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी ने अपनी स्कॉर्पियो से सड़क पर खड़े लोगों को कई बार कुचलने की कोशिश की. इस हमले में दो लोग घायल हो गए, जबकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement
कानपुर में स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश का वीडियो वायरल (Photo- Screengrab) कानपुर में स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश का वीडियो वायरल (Photo- Screengrab)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के संजय नगर में रविवार शाम करीब छह बजे राजा नाम के युवक ने अपनी काली स्कॉर्पियो से भीड़ को कुचलने का प्रयास किया. यह हिंसक कदम उसने अपने छोटे भाई की स्कूटी को कार से टक्कर लगने के बाद हुए विवाद के प्रतिशोध में उठाया.

राजा अपनी मां और भाई के साथ मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद शोएब व अन्य लोगों पर बार-बार गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान उसने ई-ऑटो और बाइकों में जोरदार टक्कर मारी, जिससे दो लोग घायल हो गए. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें आरोपी को तीन-चार बार बैक करके लोगों को निशाना बनाते देखा जा सकता है.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का तांडव

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रविवार शाम 5:57 बजे एक काली स्कॉर्पियो तेजी से पहुंचती है. कार के पहुंचते ही जैसे ही लोग पास आते हैं, चालक ने पहले ई-ऑटो में जोरदार टक्कर मारी. 

इसके बाद उसने हार नहीं मानी और कार को पीछे करके फिर से टक्कर मारी. तीसरी और चौथी बार उसने कार को मोड़कर दाहिनी तरफ खड़े लोगों को कुचलने की कोशिश की. अगर लोग फुर्ती दिखाकर गली के अंदर नहीं भागते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे

पीड़ित शोएब का कहना है कि स्कूटी की टक्कर के बाद हुए विवाद पर राजा ने आकर उन पर जानलेवा हमला किया. दूसरी ओर, राजा की मां गुड़िया का दावा है कि वे लोग सिर्फ अपने बेटे को लेने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे बचने के लिए भागते समय टक्कर लग गई. मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज संज्ञान में है और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement