शादी विवाह में रिश्तेदारों के जुटने पर अक्सर संपत्ति विवाद जैसे मुद्दे छिड़ जाते हैं. नतीजा ये होता है कि लोग आपस में भिड़कर मामूली मसलों पर एक दूसरे की जान तक ले लेते हैं. हाल में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां के गोनौरा गांव में एक शादी समारोह में जो हुआ वह डरा देने वाला था. यहां पहुंचे रिश्तेदारों में ऐसा झगड़ा हुआ कि वह एक की मौत का कारण बन गया अपने रिश्तेदार से झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
मृतक की पहचान कुशहां गांव के 44 साल के जितेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है, जब जितेंद्र और 40 साल के कृष्णकांत विश्वकर्मा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और यह झगड़ा मारपीट में बदल गया.
मारपीट में जितेंद्र घायल हो गया और उसे उसके परिवार के लोग इलाज के लिए गौपुरा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एएसपी ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
aajtak.in