'कमिश्नर और DIG आ गए और तुम वहां घूम रहे हो...', महोबा में समाधान दिवस से नदारद SDM को फटकार, देखें- VIDEO

महोबा के कुलपहाड़ तहसील में समाधान दिवस के दौरान कमिश्नर अजीत कुमार और डीआईजी की अचानक एंट्री से हड़कंप मच गया. कमिश्नर ने जनता की भीड़ और नदारद एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार को देखकर कड़ी फटकार लगाई. जब एसडीएम ने सफाई दी तो कमिश्नर ने कहा कि जब कमिश्नर और डीआईजी मौजूद हैं, तो तुम कहां घूम रहे हो. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा है.

Advertisement
महोबा में एसडीएम को फटकार लगाते कमिश्नर (Photo- Screengrab) महोबा में एसडीएम को फटकार लगाते कमिश्नर (Photo- Screengrab)

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

यूपी के महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील में आयोजित समाधान दिवस में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत कुमार की अचानक एंट्री से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. SDM सहित कई अधिकारियों के नदारद मिलने पर कमिश्नर भड़क उठे और उन्होंने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकारी दायित्वों का सही निर्वहन करने की सीख दी.

आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. शनिवार को कमिश्नर अजीत कुमार और डीआईजी अचानक कुलपहाड़ तहसील स्थित समाधान दिवस जा पहुंचे. वहां उन्होंने जनता के हाथों में शिकायती पत्र और भारी भीड़ देखी. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि कमिश्नर के मौके पर पहुंचने के बावजूद तहसील के एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार मौके से नदारद थे.

Advertisement

जब एसडीएम कमिश्नर के सामने पहुंचे और सफाई देने लगे, तो कमिश्नर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सख्त लहजे में पूछा, "तुम्हें यह नहीं लग रहा कि कमिश्नर और डीआईजी आ गए और तुम वहां घूम रहे हो और लोग यहां खड़े हुए हैं, तुम कौन सा SIR कर रहे हो." 

कमिश्नर का यह तेवर वर्षों बाद किसी ने देखा था. कमिश्नर ने अन्य नदारद अधीनस्थ अधिकारियों के गायब होने पर भी स्पष्टीकरण मांगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, कमिश्नर के तेवर देखकर महोबा प्रशासन में हड़कंप मच गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement